सहरसा: बिहार के सहरसा विधानसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी लवली आनन्द के पक्ष में चुनावी सभा करने बुधवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सहरसा के वैजनाथपुर के मनोहर हाइ स्कूल आने वाले थे, लेकिन जिला प्रशासन द्वारा एनओसी लेट से मिलने के कारण सभा स्थगित हो गई. सभा में तेजस्वी यादव को सुनने काफी संख्या में आरजेडी समर्थक पहुंचे थे, लेकिन तेजस्वी के नहीं आने सभी उदास हो गए.
सभा स्थगित होने की जानकारी देते हुए राजद प्रत्याशी लवली आंनद ने कही कि आपलोग काफी समय से धूप में खड़े हैं, इसके लिए मैं आपलोगों के प्रति अपना आभार प्रकट करती हूं और क्षमा मांगती हूं. आप सरकार से लड़ रहे हैं, लेकिन सरकार हर जगह बाधा डालने की कोशिश कर रही है.
लवली आनंद ने कहा कि डीएम को उपर से निर्देश आ गया नीतीश जी का इसलिए समय पर परमिशन नहीं दिया गया. ऐसे में हमारा प्रोग्राम कैंसिल हो गया. उन्होंने कहा कि अब यह प्रोग्राम कल 9 बजे सौरबाजार में होगा, इसके लिए मैं आपलोगों से क्षमा चाहती हूं. हमें परेशान करने की कोशिश की जा रही है, लेकिन हम हार नहीं मानेंगे.
यह भी पढ़ें-
Bihar Election: सीएम नीतीश कुमार बोले- 'किसी में दम नहीं कि हमारे लोगों को देश से बाहर कर दे'
Bihar Elections: इन 10 ट्वीट के ज़रिए बिहार के लोगों से पीएम मोदी ने कही ये बात