पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम के बाद आज कांग्रेस ने प्रदेश पार्टी कार्यालय सदाकत आश्रम में शुक्रवार को विधायक दल की बैठक बुलाई थी. कांग्रेस नेता भूपेंद्र बघेल की नेतृत्व में हुई इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस के नेता और नवनिर्वाचित विधायक मौजूद रहे. जबकि इस बैठक में पार्टी के दो विधायक मनिहाटी (कटिहार) के मनोहर प्रसाद और अररिया के आबिदुर रहमान बैठक के लिए नहीं आए.


इधर, जब इस संबंध में सवाल उठने लगे कि तो कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि विधायक दल की बैठक में दो विधायकों का शामिल नहीं होना कोई बड़ी बात नहीं है, इसे इतनी तूल देने की जरूरत नहीं है. आबिदुर रहमान की तबियत खराब थी इसलिए वो नहीं आ पाए. जबकि मनोहर प्रसाद कल हमसे मुलाकात करेंगे क्योंकि वो आज नहीं आ पाए.






वहीं, पार्टी कार्यालय में हंगामा के संबंध में उन्होंने कहा कि मुझे पार्टी कार्यालय में मारपीट और हंगामने के संबंध में कोई जानकारी नहीं है. अगर ऐसा हुआ है तो मैं उसपर संज्ञान लूंगा.


दरसअल, चुनाव परिणाम आने के बाद भूपेश बघेल को सभी विजयी विधायकों को एक साथ रखने के टारगेट के साथ भेजा गया है और मुख्यतः इसी बात को लेकर बैठक बुलाई गई थी. कांग्रेस आलाकमान यह नहीं चाहती कि विजयी विधायकों में टूट हो. लेकिन, इस घटना के बाद यह कहना मुश्किल है कि पार्टी अपने उद्देश्य में सफल हो पाएगी या नहीं.