जाले: सोशल मीडिया पर इन दिनों बिहार चुनाव से जुड़ा एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. ये वायरल वीडियो राज्य की जाले विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार मशकूर अहमद उस्मानी का है. इस वीडियो में मशकूर अहमद उस्मानी मंच से भाषण दे रहे हैं. लेकिन तभी अचानक कुछ ऐसा होता है कि उनके इस भाषण का वीडियो वायरल हो जाता है. आखिर वीडियो में ऐसा क्या है?


क्यों वायरल हो रहा है वीडियो?


दरअसल वायरल वीडियो में कांग्रेस उम्मीदवार मंच से अपने भाषण के दौरान कहते हैं, ‘’जनता को हर बार नेता चुनने का मौका मिलता है. और लोकतंत्र में लोग जानते हैं कि किसको कब उठाना है और किसको कब गिरा देना है.’’ कांग्रेस नेता के इतना कहते ही मंच टूट जाता है और मंच पर बैठे सभी लोग नीचे गिर जाते हैं.



कांग्रेस उम्मीदवार मशकूर अहमद उस्मानी के इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर लोग अलग अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.


जिन्ना विवाद को लेकर चर्चा में आए थे मशकूर उस्मानी


बता दें मशकूर अहमद उस्मानी का नाम चर्चा में उस वक्त आया था, जब उनपर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) का छात्रसंघ अध्यक्ष रहते हुए पाकिस्तान के फाउंडर मोहम्मद अली जिन्नाह की तस्वीर कमरे के अंदर लगाने का आरोप लगा था.


यह भी पढ़ें-


पैगंबर मोहम्मद के कार्टून के खिलाफ भोपाल में बड़ा प्रदर्शन, शिवराज बोले- शांति भंग करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे


In Details: जानिए फ्रांस में कल कहां-कहां हमले हुए? भारत समेत दुनिया का क्या रिएक्शन है?