कैमूर: जिले के मोहनिया विधानसभा के बूथ नंबर 34 पर ग्रामीणों ने पक्की सड़क और पानी की मांग को लेकर वोट का बहिष्कार कर दिया है. बूथ नंबर-34 पर कुल 684 मतदाता हैं. पीठासीन पदाधिकारी ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन नाराज ग्रामीणों ने उनकी एक नहीं सुनी.


ग्रामीणों ने बताया कि पहले ही हम लोगों ने सड़क और पानी की समस्या को लेकर वोट बहिष्कार की आवाज उठाई थी, अधिकारियों से भी कहा गया था. लेकिन हम लोगों की समस्या का समाधान नहीं हुआ. सड़क नहीं बनने के कारण हम लोगों को 21 किलोमीटर घूम कर जाना पड़ता है. अगर सड़क बन जाता तो यह दूरी 3 से 4 किलोमीटर में सिमट जाती. इसलिए हम लोग वोट का बहिष्कार कर रहे हैं.


इधर, मोहनिया बीडीओ ने बताया कि ग्रामीण रोड की मांग को लेकर वोट बहिष्कार कर रहे हैं. हम लोगों को समझा रहे हैं, सड़क का टेंडर हो चुका है. ग्रामीणों को जानकारी इसकी नहीं मिली और आचार संहिता लगने के कारण काम नहीं लग पाया. सब लोग को बातें समझाई जा रही हैं और ढाई घंटा बाद 2 लोगों ने वोट डाला है और मुझे उम्मीद है कि शाम होते-होते सभी ग्रामीण वोट करेंगे.