बिहार चुनाव: मुख्यमंत्री की स्वघोषित उम्मीदवार पुष्पम प्रिया चौधरी को रत्नों से है लगाव,जानिए क्यों कर्ज में हैं पुष्पम
नामांकन के दौरान दिए गए हलफनामें के अनुसार पुष्केपम प्रिया चौधरी के पास 5 लाख का नीलम और तीन लाख का पुखराज है.
पटना: मुख्यमंत्री की स्वघोषित उम्मीदवार और प्लूरल्स पार्टी की विधानसभा प्रत्याशी बांकीपुर से पुष्पम प्रिया चौधरी है. पुष्पम को गहनों से कोई खाश लगाव तो नही है लेकिन ये ग्रह रत्नों की शौकीन है, जिसकी जानकारी उन्होंने अपने शपथ पत्र में दी है. नामांकन के दौरान दिए गए हलफनामें के अनुसार इनके पास 5 लाख का नीलम और तीन लाख का पुखराज है. इसके अलावा पुष्पम प्रिया के पास न तो घर है और ना मकान और ना ही कोई वाहन है.
कर्ज में डूबी हैं पुष्पम प्रिया चौधरी
लंदन स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स एंड पॉलीटिकल साइंस से मास्टर ऑफ़ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन प्राप्त पुष्पम प्रिया ने शपथ पत्र में अपने आय की जानकारी दी है उन्होंने बताया कि उनके आय का स्रोत कंसलटेंसी है, और उनकी उपजीविका राजनीति है. पुष्पम प्रिया के पास कुल चल संपत्ति 15 लाख 93 हजार 487 रुपए मूल्य की है, वही अचल संपत्ति के नाम पर कुछ भी नही है. 33 साल की पुष्पम प्रिया पर चुनाव आचार संहिता का एक मामला दर्ज है उनके हाथ में नकद मात्र 8 हजार रुपए हैं पुष्पम प्रिया ने 4 लाख 91 हजार 426 रुपए का एजुकेशन लोन भी ले रखा है. पुष्पम प्रिया चौधरी पूर्व जदयू एमएलसी विनोद चौधरी की बेटी हैं पटना के बांकीपुर विधानसभा के अलावा वह मधुबनी के विश्व से भी 18 अक्टूबर को नामांकन करेंगे