पटना: आरजेडी नेता तेजस्वी यादव आज से बिहार विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार की शुरुआत कर रहे हैं. चुनावी दौरे पर जाने से पहले तेजस्वी ने नीतीश सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ी. उन्होंने मुजफ्फरपुर सेल्टर होम और बक्सर गैंग रेप की घटना को लेकर सरकार को निशाने पर लिया.



तेजस्वी यादव ने कही ये बातें



चुनावी दौरे पर निकलने के पहले तेजस्वी यादव ने कहा की बक्सर की घटना दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. 15 साल के सुशासन में ऐसी घटनाएं लगातार हो रही हैं. मुज़फ्फ़रपुर शेल्टर कांड भी हमलोगों ने देखा कैसे पुलिस दोषियों को संरक्षण देती है. बक्सर मामले में जल्द से जल्द कार्यवाही होनी चाहिए. जब से हम लोगों को हटा कर चोर दरवाज़े से बीजेपी आयी.जद यू और बीजेपी के इस सरकार में लगातार ऐसी घटनाएं हो रही हैं. लूट और बलात्कार हर कुछ घंटों पर हो रहे हैं. हमारी नज़र बनी हुई है, रिपोर्ट अब तक आ जाना चाहिए था.



आरजेडी काल में कैबिनेट नही होने के सवाल पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दिया जवाब



मुख्यमंत्री ने लालू प्रसाद के कार्यकाल में केबिनेट नही होने की बात कही थी, जिस पर तेजस्वी ने कहा की नकारत्मक राजनीति नहीं होनी चाहिए. उनका ये बयान हास्यास्पद है. नीतीश कुमार 15 साल तक मुख्यमंत्री रहे,अब ऐसी बयानबाज़ी .उन्होने क्यों नही बेरोजगारी खत्म की, अब हम लोग ये कहते हैं तो वो मज़ाक उड़ाते हैं. जब हम उपमुख्यमंत्री रहे तो एक दाग नही लगा, कई काम हम लोगों ने किया. मुख्यमंत्री के पास कुछ कहने को नही है,उनके पास फाइलें पड़ी हैं,आकड़े देख लें.