बिहार चुनाव: आज 11 मंत्रियों सहित 1204 उम्मीदवारों के भाग्य का होगा फैसला
15 जिलों की 78 सीटों के लिए होने वाले इस चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दिए गए हैं.
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के लिए आज 78 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव के अलावा वाल्मीकिनगर संसदीय क्षेत्र उप चुनाव के लिए मतदान के साथ लोकतंत्र के इस महायज्ञ की पूर्णाहुति हो जाएगी.
बिहार विधान सभा के इस चुनाव में पहले चरण में 28 अक्टूबर को 71 सीटों और दूसरे चरण के तहत 3 नवम्बर को 94 सीटों के लिए मतदान की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और आज इस अंतिम चरण के मतदान के साथ ही इसकी समाप्ति हो जाएगी. इस चरण में 2 करोड़ 35 लाख 54 हजार 71 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. 15 जिलों की 78 सीटों के लिए होने वाले इस चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दिए गए हैं.
11 मंत्रियों समेत विधानसभाध्यक्ष की किस्मत का होगा फैसला
इस अंतिम चरण के मतदान पर तमाम राजनैतिक दलों की साख दांव पर लगी है. विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी के अलावे वर्तमान सरकार के 11 मंत्रियों विनोद नारायण झा, महेश्वर हजारी, नरेन्द्र नारायण यादव, खुर्शीद अहमद, प्रमोद कुमार, सुरेश शर्मा लक्ष्मेश्वर राय, विजेन्द्र प्रसाद यादव, बीमा भारती, कृष्ण कुमार ऋषि, रमेश ऋषिदेव, समेत 1204 प्रत्याशियों की किस्मत आज ईवीएम में होगी कैद.
2.35 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे
तीसरे चरण में 2 करोड़ 35 लाख 54 हजार 71 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें पुरुषों की संख्या 1 करोड़ 23 लाख 25 हजार 785 है वहीं महिलाएं 1 करोड़ 12 लाख 05 हजार 378 और 894 थर्ड जेंडर के मतदाता हैं वहीं इनके अलावे 22019 सर्विस मतदाता भी अपने मतों का इस्तेमाल करेंगें.