बिहार चुनाव: पीएम मोदी की जनसभा को टक्कर देने साथ आएंगे राहुल गांधी और तेजस्वी, करेंगे साझा रैली
कल पहली सभा में राहुल गांधी के साथ तेजस्वी यादव भी मौजूद रहेंगे
![बिहार चुनाव: पीएम मोदी की जनसभा को टक्कर देने साथ आएंगे राहुल गांधी और तेजस्वी, करेंगे साझा रैली Bihar Election:Tomorrow PM Narendra modi will kick off election rally and on other hand Rahul Gandhi with Tezaswi yadav joint rally as well ann बिहार चुनाव: पीएम मोदी की जनसभा को टक्कर देने साथ आएंगे राहुल गांधी और तेजस्वी, करेंगे साझा रैली](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/10/22211410/FotoJet-28.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: बिहार विधान सभा के मद्देनजर राहुल गांधी कल पहली बार बिहार चुनाव प्रचार में आ रहे हैं. पहली सभा नवादा के हिसुआ में और दूसरी सभा भागलपुर के कहलगांव में है. बिहार चुनाव में राहुल गांधी हर चरण में दो से तीन सभा करेंगे. कल पहली सभा में राहुल गांधी के साथ तेजस्वी यादव भी मौजूद रहेंगे .कल हीं एनडीए के लिए चुनावी सभा को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. प्रधानमंत्री की सभा सासाराम,गया और भागलपुर में है.
राहुल गांधी की पहली सभा
इस बिहार विधान सभा चुनाव में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की पहली सभा हिसुआ विधानसभा सीट से कांग्रेस की उम्मीदवार नीतू सिंह के लिए होगी. इस सीट पर पार्टी की नजर इसलिए भी है कि इस इलाके में भूमिहार वोट बैंक है. पिछले विधानसभा चुनावों में नौ विधायक भूमिहार समुदाय से चुने गए थे. दूसरी सभा कहलगांव विधानसभा में है इस सीट से कांग्रेस के सीएलपी नेता सदानंद सिंह के बेटे मुकेश सिंह कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं.
सूत्रों की माने तो गठबंधन तेजस्वी यादव और राहुल गांधी की संयुक्त रैलियों की योजना बना रही है, लेकिन कार्यक्रम की आधिकारिक सूचना अभी नही दी गई है. कांग्रेस ने बिहार विधानसभा चुनावों में राहुल गांधी की 6 रैलियों का घोषणा कर दी है, प्रत्येक चरण के चुनावों के लिए राहुल की दो रैलियां होनी है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)