Bihar Eligibility Test: यूजीसी-नेट के तर्ज पर बिहार में असिस्टेंट प्रोफेसर की बहाली के लिए राज्य स्तर की परीक्षा ली जाएगी. शिक्षा मंत्री सुनील कुमार के आदेश के बाद अधिकारी इसकी तैयारी में जुट गए हैं. बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ गुरुवार (01 अगस्त) को एक बैठक की थी. इसमें निर्देश दिया है कि यूजीसी नेट के तर्ज पर बेट परीक्षा करने के लिए सिलेबस तैयार किए जाएं.


राज्य स्तरीय होगी यह परीक्षा


मंत्री सुनील कुमार से आदेश मिलने के बाद अब शिक्षा विभाग के अधिकारी भी इस परीक्षा को यूजीसी नेट के तर्ज पर बेट की परीक्षा को लेकर तैयारी में जुट गए हैं. शिक्षा विभाग के निर्देश के बाद उच्च शिक्षा निदेशालय बेट परीक्षा के सिलेबस को तैयार करने में जुट गया है. यह परीक्षा यूजीसी नेट के तर्ज पर होगी और पाठ्यक्रम भी यूजीसी नेट की तरह होगा, लेकिन यह परीक्षा राज्य स्तरीय होगी.


विशेषज्ञों से मदद ले रहा शिक्षा विभाग


बताया जा रहा है कि बेट परीक्षा में बिहार से जुड़े विषयों का सिलेबस अधिक से अधिक शामिल किया जाएगा. शिक्षा विभाग इसके लिए विशेषज्ञों से मदद भी ले रहा है. सिलेबस बनाने में एग्जाम का पैटर्न यूजीसी के तर्ज पर होगा.


प्री-पीएचडी कोर्स में भी इसी से होगा एडमिशन


बता दें कि गुरुवार को पटना के उच्च स्तर शिक्षा परिषद कार्यालय में शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की थी. इसी बैठक में बिहार के विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति के लिए चर्चा हुई, जिसमें मंत्री ने अधिकारियों को इससे संबंधित दिशा-निर्देश दिया था. इसे बिहार पात्रता परीक्षा यानी बेट नाम दिया गया है. इसी परीक्षा के माध्यम से बिहार  विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति होगी. साथ ही प्री-पीएचडी कोर्स में भी एडमिशन भी इसी से होगा.


यह भी पढ़ें- लालू यादव की तारीफ कर JDU सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने चलाया सियासी 'तीर', BJP ने दी नसीहत