Bihar News: गोपालगंज में पुलिस और शराब माफिया के बीच मुठभेड़, एक होमगार्ड जवान और तस्कर घायल
Gopalganj News: शराब माफियाओं की फायरिंग में होमगार्ड जवान को पेट में गोली लगी है. एसपी ने कहा है कि जवान का ऑपरेशन जारी है. शराब माफियाओं को किसी भी हाल पर बख्शा नहीं जाएगा.
![Bihar News: गोपालगंज में पुलिस और शराब माफिया के बीच मुठभेड़, एक होमगार्ड जवान और तस्कर घायल Bihar Encounter between police and UP Liquor mafia in Gopalganj home gaurd jawan injured ann Bihar News: गोपालगंज में पुलिस और शराब माफिया के बीच मुठभेड़, एक होमगार्ड जवान और तस्कर घायल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/30/18fd531a97b648aa7b41ddd8982e284717276870183631008_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gopalganj Police Encounter: गोपालगंज में पुलिस और यूपी के शराब माफिया के बीच सोमवार (30 सितंबर) को मुठभेड़ हुई है. दोनों और से कई राउंड गोलियां चली हैं, जिसमें एक होमगार्ड जवान और एक यूपी के शराब माफिया को गोली लगी है. घटना कुचायकोट थाना क्षेत्र के जलालपुर एसएमडी कॉलेज के पास की है. दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है.
एसपी अवधेश दीक्षित ने की घटना की पुष्टि
घायल शराब माफिया की पहचान नवीन अख्तर के रूप में की गई है, जो यूपी के कुशीनगर जिला के शाहपुर का रहने वाला है. वहीं, घायल होमगार्ड जवान बसंत मांझी बताए गए हैं, जो कुचायकोट थाना में तैनात है. एसपी अवधेश दीक्षित ने घटना की पुष्टि की है. सदर अस्पताल में एसपी ने पहुंचकर घायलों के इलाज के बारे में जानकारी ली है और शराब माफिया से पूछताछ की है.
शराब माफिया को बख्शा नहीं जाएगा- एसपी
एसपी ने बताया कि अपसेट एक ट्रक में शराब की खेप बिहार आ रही थी. सूचना मिलने ही कुचायकोट थाने की पुलिस ने ट्रक का पीछा किया, जिस पर शराब माफियाओं ने पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की है, जिसमें शराब माफिया को पैर में गोली लगी है. जबकि शराब माफियाओं की फायरिंग में होमगार्ड जवान को पेट में गोली लगी है. एसपी ने कहा है कि जवान का ऑपरेशन जारी है. शराब माफिया को किसी भी हाल पर बख्शा नहीं जाएगा.
बता दें कि बिहार में भले ही शराबंदी है, लेकिन यहां शराब पड़ोस के राज्यों से भर-भर कर आती है. शराब की तस्करी बिहार में लगातार जारी है. तकरीबन हर जिलों से ऐसी खबर सामने आ ही जाती है. पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद प्रदेश में शराब की सप्लाई चोरी छुपे हो ही रही है. हालांकि आए दिन पुलिस शराब माफिया को पकड़ कर जेल भी भेज रही है.
ये भी पढ़ेंः नीतीश कुमार को जिताने वाले प्रशांत किशोर के बयान पर भड़की JDU, PK को लेकर कह दी बड़ी बात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![राजेश शांडिल्य](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/3b2cf176cf3eafb3afa4c74b7e5789fa.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)