कैमूर: बिहार के कैमूर जिले में सोमवार को सड़क हादसे में इलेक्ट्रिक इंजीनियर की मौत हो गयी. घटना जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र की है, जहां मिट्टी लदे ट्रैक्टर ने डड़वा ओवर ब्रिज पर बाइक सवार इंजीनियर को रौंद दिया. हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर खड़ा कर मौके से फरार हो गया. इधर, स्थानीय लोगों ने बाइक सवार को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल मोहनिया पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.


ड्यूटी पर जा रहा था मृतक


मृतक की पहचान भभुआ थाना क्षेत्र के सिवों गांव निवासी कामेश्वर प्रसाद के बेटे राकेश कुमार के रूप में हुई है. मिली जानकारी अनुसार मृतक राकेश कुमार सोमवार को रोज की तरह अपने गांव भभुआ से रामगढ़ स्थित निजी कंपनी में काम करने के लिए जा रहा था. इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार को रौंद दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.


इधर, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी. सूचना पाकर परिजन अस्पताल पहुंचे, जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेज दिया.


पुलिस ने जब्त की ट्रैक्टर


इस संबंध में अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक ने बताया कि गंभीर अवस्था में युवक को अस्पताल लाया गया था. बचाने की बहुत कोशिश की लेकिन वो बच नहीं पाया. इधर, मोहनिया थाना प्रभारी राम कल्याण यादव ने बताया सड़क हादसे में युवक की मौत हुई है, जिस ट्रैक्टर से घटना हुई है उसे जब्त कर लिया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.


यह भी पढ़ें -


भिखारी ठाकुर की विदेशिया में लौंडा नाच की परंपरा शुरु करने वाले 95 साल के रामचंद्र मांझी को मिला पद्मश्री सम्मान


मधुबनी की मिथिला पेंटिंग की मशहूर कलाकार दुलारी देवी को मिलेगा पद्मश्री