पटना: पहाड़ से आ रही बर्फीली हवाओं के कारण बिहार शीतलहर की चपेट में है सभी जिलों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के नीचे पहुंच गया है पटना का पारा 7.8 डिग्री सेंटीग्रेड पर है वहीं गया 4.0 डिग्री सेंटीग्रेड पर है रविवार को भी पटना और उसके आसपास के तमाम इलाकों में ठंड ने अपना कहर बरपाया पारा 6 से 9 डिग्री के बीच ही रहा रविवार को वायुमंडल के निचले स्तर पर हवा का रुख पश्चिमी से पूर्वी हुआ है जो कई दिनों तक कायम रहेगा बताया यह जा रहा है कि आने वाले दिनों में ठंड से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं


उत्तर भारत में पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के बाद बिहार में लगातार ठंड और शीतलहर का कहर जारी है.आज (सोमवार) राज्य के लगभग सभी हिस्सों में कोहरे और धुंध का कहर देखने को मिल रहा है. सड़कों पर कोहरा इतना घना है कि विजिबिलिटी लगभग 5 से भी कम की लग रही है. कोहरे और धुंध के साथ-साथ शीतलहर के कारण लोगों को कड़ाके की ठंड का एहसास हो रहा है. तेज बर्फीली हवा चलने और कनकनी के कारण लोग ठंड और कनकनी महसूस कर रहे हैं.


बिहार में पिछले 24 घंटे में तापमान में 1 डिग्री से अधिक की गिरावट आई है. उत्तर बिहार में कड़ाके की ठंड का असर कुछ ज्यादा ही दिख रहा है जबकि पटना समेत इसके आस-पास के इलाकों में भी लोगों को ठंड से खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार कल तक यानि 22 दिसम्बर की सुबह तक ठंड का कहर जारी रहेगा और आगे तापमान में अगर और भी गिरावट होती है तो राज्य में रेड अलर्ट जारी हो सकता है. इस बढ़ते ठंड ने गरीबों की मुश्किलें बढ़ा दी है.


उत्तर भारत में पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के बाद बिहार में भी मौसम विभाग ने एक साथ 26 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. शनिवार रात से राज्य के कई हिस्‍सों में न्यूनतम तापमान सामान्य से 7 डिग्री तक नीचे पहुंच गया है. गया में न्यूनतम तापमान सबसे कम 3.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जबकि पटना में इस साल का अब तक का सबसे न्यूनतम तापमान 6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.


ठंड का कहर अभी और ठंड बढ़ने के आसार


पटना स्थित मौसम विज्ञान केन्द्र के मौसम वैज्ञानिक आनंद शंकर की मानें तो अगले दो दिनों तक राज्य में ठंड में और बढ़ोतरी हो सकती है. बढ़ते ठंड ने गरीबों की की मुश्किलें बढ़ा दी है. वहीं, बुजुर्गों और बीमारों की बीमारी भी बढ़ने लगी है और अस्पतालों के ओपीडी में मरीजों की संख्‍या में 15 प्रतिशत का इजाफा हुआ है.


जिला प्रशासन ने जारी किया एलर्ट


ठंड के बढ़ते कहर को देशके हुए जिला प्रशासन ने एलर्ट जारी करते हुए नगर निगम और सभी अंचलाधिकारियों को गरीबों के लिए समुचित रैन बसेरा और अलाव का इंतजाम करने का निर्देश दिया है.


इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी


ठंड के कहर को देखते हुए कई जिलों में ऑरेंज एलर्ट जारी किए गए हैं जिनमें पटना, मुजफ्फरपुर, गया, जहानाबाद, अरवल, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, नालंदा, शेखपुरा, बेगूसराय, लखीसराय, नवादा, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, प. चंपारण, सीवान, सारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज जिले शामिल हैं. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 22 दिसम्बर की सुबह तक ठंड का कहर जारी रहेगा और आगे तापमान में अगर और भी गिरावट होती है तो रेड अलर्ट जारी हो सकता है.