पटनाः भोजपुर जिले के कोईलवर के निलंबित अंचलाधिकारी अनुज प्रसाद के ठिकानों पर आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने शुक्रवार को छापेमारी की. पटना, नवादा और गया के ठिकानों पर यह रेड की गई है. छापेमारी में यह बात सामने आई है कि निलंबित किए गए भोजपुर जिले के कोईलवर के अंचलाधिकारी अनुज कुमार ने पत्नी के खातों में अवैध राशि जमा की है. सीओ और पत्नी के खातों में 14 लाख रुपये नकद जमा पाया गया है. फर्जी प्रतिष्ठान बनाकर अवैध कमाई को वैध बनाने का भी प्रयास करने का मामला सामने आया है. वहीं, छापेमारी में पद का दुरुपयोग कर वास्तविक आय से लगभग 52 फीसद अधिक संपत्ति पाई गई है.
ईओयू की टीम पटना के जगदेव पथ के मुरलीचक के वामिका एन्क्लेव के ब्लॉक सी के फ्लैट नंबर 303 को खंगालने पहुंची. इसके साथ पैतृक आवास नवादा और ससुराल (गया) में टीम ने दबिश दी. ईओयू की टीम ने पाया कि बालू के अवैध खनन मामले में लगातार हो रही छापेमारी को देखते हुए नकद, आभूषण और न्यूनतम जरूरत के सामान भी हटा लिए गए हैं. सीओ की पत्नी के बैंक खाते से लगातार राशि की लेन-देन हुई है.
यह भी पढ़ें- Bihar News: बढ़ता जा रहा जज की पिटाई का मामला, पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा- पहले ADJ ने जूता निकाला
इस तरह इधर-उधर ट्रांसफर की गई राशि
ईओयू की टीम ने जांच में यह पाया है कि निलंबित अंचलाधिकारी की पत्नी के बैंक खाते में आकाश होजियरी, मुकेश वर्णवाल और अन्य जगहों से राशि ट्रांसफर की गई है. जबिक जांच में पता चला कि आकाश होजियरी नाम से कोई दुकान ही नहीं है. अवैध तरीके से ली गई राशि को वैध बनाने के चक्कर में यह किया गया है. ईओयू के अधिकारियों के अनुसार अग्रतर जांच में संपत्ति बढ़ने की संभावना है.
गया में की गई छापेमारी
पटना के अलावा गया में भी टीम जांच के लिए पहुंची थी. ससुराल के लोगों से घंटों पूछताछ की गई है. यह कहा जा रहा है कि पत्नी के नाम पर कुछ जमीन है जिसके कागजात गया में रखे गए हैं. इसी को देखते हुए टीम के सदस्यों ने ससुराल में भी दबिश दी थी.
नवादा में भी पहुंची ईओयू की टीम
ईओयू की टीम नवादा भी पहुंची थी. निलंबित अंचलाधिकारी अनुज प्रसाद के पैतृक घर सिरदला प्रखंड के लौंद बाजार पहुंची तो घर बंद था. इसके बाद पंचायत के मुखिया धर्मेंद्र कुमार की मौजूदगी में प्रवेश द्वारा के ग्रिल में लगे ताला को खोला गया. लोगों का कहना था कि मकान काफी दिनों से बंद है.
यह भी पढ़ें- Farm Laws Repeal Reaction: राकेश टिकैत की किस बात पर भड़की जीतन राम मांझी की पार्टी? जानें क्यों कहा देश विरोधी