Bihar News: पेपर लीक मास्टरमाइंड संजीव मुखिया के घर EOU की रेड, नालंदा में सर्च वारंट के साथ पहुंची टीम
EOU raids: पेपर लीक के मास्टरमाइंड संजीव मुखिया के घर पर आर्थिक अपराध इकाई और स्थानीय पुलिस टीम की छापेमारी की गई. ये टीम सर्च वारंट के साथ आरोपी के घर पहुंची थी.
Paper Leak Mastermind Sanjeev Mukhiya: नालंदा में नीट पेपर लीक मामले को लेकर मंगलवार (22 अक्टूबर) को सर्च वारंट के साथ पुलिस पदाधिकारी और आर्थिक अपराध इकाई की टीम संजीव मुखिया के घर पर अचानक पहुंची और छापेमारी करने में जुटी गई. इसके बाद गांव में हड़कंप मच गया है. जांच टीम संजीव मुखिया के घर पर पहुंचकर पूरे कमरे से लेकर अन्य स्थान पर जाकर सर्च किया है. कुछ कागजात बरामद हुए हैं.
नीट पेपर लीक मामले में हुई छापेमारी
नीट पेपर लीक मामले में संजीव मुखिया का नाम आने के बाद नालंदा एक बार फिर से चर्चा में था, पेपर लीक मामले में ही संजीव मुखिया का पुत्र अभी जेल में है, मगर पिता पुलिस की गिरफ्त से दूर है. पुलिस कई बार गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर चुकी है. हमेशा ही संजीव मुखिया फरार मिला है. घर पर संजीव मुखिया के कई परिवार वाले मौजूद थे, जिनसे पूछताछ की गई है.
नागरनौसा थाना प्रभारी पंकज कुमार पवन ने बताया कि कई कागजात भी बरामद की गई है. इस छापेमारी को गोपनीय तरीके से की है. नगरनौसा थाना प्रभारी पंकज कुमार पवन ने इस छापेमारी की फोन पर की पुष्टि की है. बताते चलें कि संजीव मुखिया का पैतृक गांव नगरनौसा प्रखंड के भुतहाखार पंचायत के बलवापर है और इसी गांव के घर पर छापेमारी की गई है. हालांकि इस छापेमारी को लेकर मीडिया को दूर रखा गया है और गोपनीय जानकारी तरीके से की गई है.
बिहार में कई परीक्षा के पेपर हुए लीक
बताते चलें कि सिपाही भर्ती परीक्षा एक अक्टूबर 2023 को हुई थी, उसके बाद शिक्षक भर्ती परीक्षा 15 मार्च 2024 और नीट परीक्षा एक मई 2024 को हुई थी, मगर तीनों ही परीक्षा का पेपर लीक हो गया था. तभी जांच में यह सामने आया कि तीनों परीक्षा का पेपर लीक का मास्टरमाइंड संजीव मुखिया है. सिपाही भर्ती परीक्षा भी पेपर लीक के बाद रद्द कर दिया गई थी.