EOU Raid: बेऊर जेल अधीक्षक के कई ठिकानों पर EOU की रेड, आय से अधिक संपत्ति का मामला
Patna Beur Jail Superintendent: छह महीने पहले ही बिहार कारा सेवा के अधिकारी डॉ. विधु कुमार की पटना के बेऊर केंद्रीय कारागार में पदस्थापना हुई थी. उन पर आय से अधिक मामलों में प्राथमिकी दर्ज है.
Jail Superintendent Vidhu Bhardwaj: पटना बेऊर जेल में पदस्थापित जेल अधीक्षक विधु कुमार के कई ठिकानों पर इओयू का छापामारी चल रही हैं, उनके पैतृक गांव बिहटा थाना क्षेत्र के विशुनपुरा स्थित घर पर भी पुलिस पहुंच कर छापामारी कर रही है.
अधीक्षक विधु कुमार के विभिन्न ठिकानों पर रेड
मिली जानकारी के अनुसार आर्थिक अपराध इकाई के विभिन्न दलों के जरिए बेऊर कारा पटना के अधीक्षक विधु कुमार के विभिन्न ठिकानों पर आय से अधिक मामलों में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद छापामारी, तलाशी एवं जब्ती की कार्रवाई की जा रही है. इस संदर्भ में आर्थिक अपराध थाना काण्ड सं0-01/25, दिनांक-03.01.2025 दर्ज किया गया है. प्रारंभिक रूप से इनके जरिए कुल-146% अप्रत्यानुपातिक धर्नाजन से संबंधित साक्ष्य प्राप्त हुए हैं.
छह महीने पहले ही बेऊर कारा में हुई थी पदस्थापना
छह महीने पहले ही बिहार कारा सेवा के अधिकारी डॉ. विधु कुमार की पटना के बेऊर केंद्रीय कारागार में पदस्थापना हुई थी. ईओयू की छापामारी विधु विधु कुमार के गांव स्थित पैतृक घर बिहटा के बिशनपुर गॉव और जेल परिसर के पास स्थित सरकारी आवास पर चल रही है. सूत्रों के अनुसार जांच टीमों को ऐसी सूचना मिली है कि करोड़ों रुपये की बेनामी संपत्ति का यह मामला है. छापामारी में कई अहम दस्तावेज और सबूत मिल सकते हैं. इस कार्रवाई में ईओयू ने अधीक्षक की संपत्तियों और वित्तीय लेन देन की जांच कर रही है.
बेऊर जेल अधीक्षक बनने से पहले विधु कुमार पूर्णिया, मधुबनी और कटिहार जेल में भी अधीक्षक के पद पर रह चुके हैं. उस दौरान भी उन पर कई गंभीर आरोप लगे थे. सूत्रों के मुताबिक, ईओयू की टीम को जेल अधीक्षक से जुड़ी संपत्तियों के बारे में कई अहम दस्तावेज मिले हैं. माना जा रहा है कि करोड़ों रुपये की बेनामी संपत्ति का मामला उजागर हो सकता है.
ये भी पढ़ेंः वैनिटी वैन को लेकर घिरे प्रशांत किशोर, BJP-RJD ने बोला हमला तो जन सुराज अध्यक्ष ने दिया ये जवाब