Bihar: भोजपुर के पूर्व SP के चार ठिकानों पर EOU का छापा, बालू माफियाओं से सांठगांठ कर पैसे कमाने का है आरोप
भोजपुर का एसपी रहते हुए राकेश कुमार दुबे पर बालू माफियाओं के साथ मिलकर अवैध कमाई करने का आरोप है.इस मामले में बिहार सरकार के गृह विभाग ने पूर्व एसपी को निलंबित कर दिया है.
![Bihar: भोजपुर के पूर्व SP के चार ठिकानों पर EOU का छापा, बालू माफियाओं से सांठगांठ कर पैसे कमाने का है आरोप Bihar: EOU raids on four locations of former Bhojpur SP, accused of earning money by colluding with sand mafia ANN Bihar: भोजपुर के पूर्व SP के चार ठिकानों पर EOU का छापा, बालू माफियाओं से सांठगांठ कर पैसे कमाने का है आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/16/43b4de42f711039fd9a9fcb44f2da1cf_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: बिहार के भोजपुर जिले के पूर्व एसपी राकेश कुमार दुबे की परेशानी घटती नजर नहीं आ रही. बालू माफियाओं से सांठगांठ कर अवैध कमाई करने के आरोप में सस्पेंड होने के बाद अब आईपीएस अधिकारी के ठिकानों पर आर्थिक अपराध इकाई (EOU) की टीम का छापा पड़ा है. मिली जानकारी अनुसार भोजपुर के पूर्व एसपी राकेश कुमार दुबे के चार ठिकाने पर आर्थिक अपराध इकाई की छापेमारी चल रही है.
झारखंड के दो ठिकाने पर भी छापेमारी
बता दें कि पूर्व एसपी के बिहार की राजधानी पटना के एसके पुरी थाना क्षेत्र के गांधी पार्क समीप स्थित आवास में सुबह 9:15 बजे से ईओयू की टीम कागजात खंगाल रही है. इसके अतिरिक्त पटना के जलालपुर और झारखंड के दो ठिकाने पर भी छापेमारी चल रही है. मालूम हो कि भोजपुर का एसपी रहते हुए राकेश कुमार दुबे पर बालू माफियाओं के साथ मिलकर अवैध कमाई करने का आरोप है.
गृह विभाग ने किया सस्पेंड
इस मामले में 27 जुलाई को बिहार सरकार के गृह विभाग के तरफ निकाले आदेश के अनुसार इन्हें सस्पेंड कर दिया गया है. ध्यान देने वाली बात है कि बुधवार को ही कोर्ट ने आरोपित आईपीएस अधिकारी के चार ठिकानों पर छापेमारी के आदेश जारी किया था. जिन आवासों पर छापेमारी का आदेश दिया गया है, उसमें ये शामिल हैं-
1. पटना के एसके पुरी थाना क्षेत्र के 119, गांधी पार्क स्थित आवासीय घर.
2. पटना के जलालपुर के अभियंता नगर के सुदामा पैलेस स्थित फ्लैट नंबर 204.
3. झारखंड के जसीडीह स्थित सचिन रेसीडेंसी होटल.
4. झारखंड के जसीडीह के सिमरिया गांव स्थित घर.
यह भी पढ़ें -
Bihar Politics: भाई प्रिंस राज पर हुआ सवाल तो चिराग पासवान खुद को बताने लगे निर्दोष, कही यह बात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)