भागलपुर: बिहार के भागलपुर में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा टल गया. मामला भागलपुर के सबौर प्रखंड के इंग्लिश फरका गांव की है, जहां सैकड़ों छठ व्रती छठ की संध्या अर्घ्यदान के लिए गंगा घाट पर पहुंचे थे. इसी दौरान अचानक गंगा किनारे तेज कटाव होने लगा और देखते ही देखते लगभग 50 मीटर से ज्यादा की लंबाई में अर्घ्यदान के लिए बनाया गया छठ घाट गंगा नदी में विलीन हो गया.



हालांकि, इस दौरान गनीमत यह रही कि घाट पर उस समय तक छठव्रती नहीं पहुंचे थे. अगर अर्घ्यदान के वक्त यह हादसा होता तो कई छठव्रती गंगा धसान के शिकार हो जाते. घटना के बाद सबौर प्रखंड के सीओ ने आपदा विभाग को सूचित किया, जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और छठव्रती को अलर्ट किया.


मालूम हो कि लोक आस्था के महापर्व छठ का आज तीसरा दिन था. आज सभी छठ व्रतियों ने डूबते सूर्य की आराधना कर अर्घ्य अर्पित की. अब कल उदयगामी सूर्य को अर्घ्य देकर सभी व्रती 36 घंटे का निर्जल और कठिन व्रत सम्पन्न करेंगी.