गया: जिले के बोधगया में राजस्थान पुलिस के एटीएस की कस्टडी से ड्रग मामले में गिरफ्तार एक कैदी हथकड़ी समेत होटल रूम से फरार हो गया. मिली जानकारी अनुसार बोधगया के कालचक्र मैदान के पास एक गेस्ट हाउस में एटीएस की टीम कैदी के साथ ठहरी थी, जहां कैदी उल्टी करने के बहाने बालकनी की तरफ गया और फरार हो गया.


यह बहाना बना कर गया था बालकनी


बता दें कि टीम कैदी के साथ गेस्ट हाउस के चौंथी मंजिल पर स्थित कमरे में ठहरी थी. ऐसे में कैदी बालकनी में गया और दूसरे सटे गेस्ट हाउस की छत पर कूद गया और आराम से फरार हो गया. इधर, राजस्थान एटीएस की टीम होटल के कमरे में बैठी रह गई. पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में भागते हुए कैदी की तस्वीर कैद हो गयी है.


एटीएस की 5 सदस्यीय टीम पहुंची थी गया 


मिली जानकारी अनुसार बाराचट्टी थाना क्षेत्र के बजरकर गांव निवासी खलील कुरैशी को 3 अक्टूबर को राजस्थान के जयपुर से मादक पदार्थो के साथ गिरफ्तार किया गया था. कैदी को रिमांड पर लेकर मामले की जांच के लिए एटीएस की 5 सदस्यीय टीम गया के डोभी पहुंची थी. अधिक रात होने की वजह से ठहरने के लिए बोधगया के एक गेस्ट हाउस में कमरा संख्या 405 और 406 बुक कराया था. लेकिन होटल से आरोपी एटीएस की टीम को चकमा देकर फरार हो गया.


फिलहाल, इस घटना की सूचना बोधगया पुलिस को दी गयी है. सूचना पाकर पुलिस आसपास के इलाकों में छापेमारी कर रही है, लेकिन अब तक फरार आरोपी का पता नहीं चल पाया है.