बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय जिले में मंगलवार को पूर्व मुखिया सह मुखिया पति गणेश पोद्दार की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना जिले के नावकोठी थाना क्षेत्र के देवपुरा चौक की है. मिली जानकारी अनुसार बिशनपुर पंचायत के पूर्व मुखिया और वर्तमान मुखिया पति गणेश पोद्दार जब देवपुरा चौक के पास थे, तभी बाइक सवार तीन बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर उन्हें तीन गोली मारी, जिससे उनकी मौत मौके पर हो गई.


सीपीआई के वरिष्ठ नेता भी थे पूर्व मुखिया


बता दें कि मृतक गणेश पोद्दार सीपीआई के वरिष्ठ नेता भी थे. घटना से स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश था, ऐसे में लोगों ने शव के साथ सड़क जाम कर हंगामा करना शुरू कर दिया था. इधर, घटना की सूचना मिलते ही बखरी डीएसपी ओमप्रकाश के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. वहीं, लोगों को समझा बुझा कर शांत किया.


हत्या की सूचना पर सीपीआई के बखरी विधायक सूर्यकांत पासवान, जिला मंत्री अवधेश राय समेत अन्य नेता भी मौके पर पंहुचे. परिजनों का आरोप है कि पूर्व मुखिया से रंगदारी की मांग की गई थी और लगातार धमकी दी जा रही थी. इसकी शिकायत पुलिस प्रशासन से भी की गई थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.


विधायक ने पुलिस को दी चेतावानी


वहीं, विधायक ने कहा कि 24 घंटे में बदमाशों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो आगे आंदोलन किया जाएगा. इस संबंध में बखरी डीएसपी ने कहा कि पूर्व मुखिया की गोली मारकर हत्या हुई है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.



यह भी पढ़ें -


CM नीतीश पर भड़के जगदानंद सिंह, कहा- थर्ड ग्रेड की पार्टी के नेता कर रहे साजिश, जानें- क्या है पूरा मामला?




शादीशुदा महिला को मैट्रिक के छात्र से हुआ प्यार, फिर जो हुआ वो किसी ड्रामा फिल्म से कम नहीं