Bihar School Holiday Dispute: बिहार के सरकारी स्कूलों में कक्षा एक से चार और छठी-सातवीं के लिए होने वाली वार्षिक परीक्षा की तिथि में बदलाव हुआ है. वहीं सरकारी स्कूलों में गुड फ्राइडे की 29 मार्च की छुट्टी रद्द हो गई है. 29 मार्च को वार्षिक परीक्षा होगी. पहले यह परीक्षा 25 मार्च को होनी थी लेकिन होली को देखते हुए बदलाव किया गया है.


सरकारी स्कूलों में 26 और 27 मार्च को होली की छुट्टी


बिहार में कई जगहों पर 25 तो कहीं पर 26 मार्च को होली मनाई जाएगी. भले परीक्षा 25 मार्च को नहीं होगी लेकिन 25 मार्च को होली के दिन शिक्षकों, छात्रों को स्कूल आना है या नहीं इसको लेकर शिक्षा विभाग ने कोई आदेश जारी नहीं किया है. ऐसे में संशय वाली स्थिति बनी हुई है. सरकारी स्कूलों में होली की छुट्टी 26 एवं 27 मार्च को रहेगी. इसको लेकर शिक्षकों में भी नाराजगी है.


बिहार राज्य परियोजना परिषद की ओर से पत्र जारी किया गया है. इसमें कहा गया है कि अब 25 मार्च को होने वाली गणित और पर्यावरण और सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा अब 29 मार्च को आयोजित की जाएगी. बता दें कि कक्षा 1 से 4 एवं कक्षा 6-7 की परीक्षा है.


क्या कहते हैं शिक्षक? 


शिक्षक राजू सिंह (संयोजक, बिहार प्रारंभिक शिक्षक संघ) ने कहा कि अवकाश की कटौती हो रही है. पहले भी छुट्टियों में कटौती होती रही है. 29 मार्च गुड फ्राइडे को छुट्टी रद्द कर परीक्षा हो रही है. बिहार में कई जगहों पर 25 मार्च तो कई हिस्सों में 26 मार्च को होली है. 25 मार्च के दिन स्कूल शिक्षकों, छात्रों को आना है या नहीं इसको लेकर शिक्षा विभाग ने कोई निर्देश जारी नहीं किया है. इसको लेकर शिक्षक, छात्रों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है.


शिक्षक दीपांकर गौरव (अध्यक्ष, बिहार युवा शिक्षक संघ) ने कहा कि 25 मार्च की परीक्षा 29 मार्च को होगी लेकिन 29 मार्च को पहले से ही गुड फ्राइडे की छुट्टी थी. अब उसको रद्द कर दिया गया. पहले भी कई छुट्टियों में कटौती हो चुकी है. छुट्टी के दिन जबरदस्ती परीक्षा ली जा रही है. भले 25 मार्च को परीक्षा नहीं है लेकिन उस दिन होली है. अब उस दिन स्कूल आना है या नहीं इसको लेकर शिक्षा विभाग कोई आदेश जारी नहीं किया. उहापोह वाली स्थिति है.


बता दें ये सब निर्णय शिक्षा विभाग के अपर प्रमुख सचिव केके पाठक के आदेश पर लिया गया है. अक्सर उनके फैसलों से विवाद होता रहा है. वैसे वह जल्द केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली जाने वाले हैं. 


यह भी पढ़ें- Bihar News: प्रत्यय अमृत बनाए गए गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव, लोकसभा चुनाव की होगी बड़ी जिम्मेदारी