Bihar Liquor Ban: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में उत्पाद विभाग की टीम पर हमले की घटना को अंजाम दिया गया है. घटना जिले के पिपरा थाना क्षेत्र के कुड़ीआ गांव की है, जहां शराब माफिया सह कुख्यात कुणाल सिंह ने पुलिस टीम पर पांच राउंड फायरिंग की. वहीं, शराब माफिया का सहयोग कर रहे ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. शराब की सूचना पर छापेमारी करने गई टीम को ग्रामीणों के हमले के बाद किसी तरह जान बचाकर भागना पड़ा. इस घटना में पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हो गई है.
गुप्त सूचना पाकर पहुंची थी टीम
दरअसल, उत्पाद पुलिस को सूचना मिली थी कि कुड़ीया में अवैध शराब बेची जा रही है. ऐसे में उत्पाद इंस्पेक्टर अंकेश सिंह के नेतृत्व में पुलिस छापेमारी करने पहुंची. हालांकि, सप्ताह भर पहले ही जेल से बाहर आए कुणाल सिंह और तस्करों को जैसे ही उत्पाद पुलिस के आने की धमक मिली तो उन्होंने पहले पथराव शुरू कर माहौल खराब किया और फिर देखते ही देखते फायरिंग करने के साथ-साथ पुलिस की गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया. इस घटना में एक इंस्पेक्टर सहित दो जवान हुए घायल हैं. पुलिस के अनुसार कुख्यात अपने दोनों हाथों में बंदूक लेकर फायरिंग कर रहा था.
प्रशासनिक महकमे में मचा हड़कंप
इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद मोतिहारी सदर एसडीओ सह प्रभारी उत्पाद अधीक्षक ने पूरे मामले को समझने के लिए बैठक बुलाई. उत्पाद टीम पर हमले की सूचना के बाद जिले के प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है. सदर एसडीओ सह प्रभारी उत्पाद अधीक्षक खुद बैठक के बाद मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच में जुट गए. उन्होंने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की बात कही है.
यह भी पढ़ें -
Holi Bhojpuri Song 2022: होली पर ट्रेंड कर रहा खेसारी लाल और अक्षरा सिंह का सैड सॉन्ग 'मीठा रंग', देखें गाने का डायरेक्ट लिंक