बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में उत्पाद विभाग की टीम को गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है. उत्पाद विभाग की टीम ने नारियल की आड़ में ट्रक में छुपा कर ले जाई जा रही 450 कार्टुन शराब सहित तीन धंधेबाजों को भी गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. शराब की कीमत बीस लाख से भी अधिक आंकी जा रही है.


धंधेबाजों की पहचान वेस्ट बंगाल निवासी लालटू धारा, वर्धमान निवासी चंदन सेन और बेगूसराय जिले के मंझौल निवासी मनीष कुमार के रूप में की गई है. इस संबंध में जिले के उत्पाद निरीक्षक दुर्गेश कुमार ने बताया कि पकड़े गए धंधेबाजों ने जानकारी दी है कि मुजफ्फरपुर से उन्हें शराब की डिलीवरी दी गई थी और उसे बेगूसराय जिले के मंझौल अंतर्गत चौर में स्थानीय धंधेबाजों के ठिकाने तक शराब पहुंचाना था.


दुर्गेश कुमार ने बताया कि इसी क्रम में उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली कि भारी मात्रा में शराब बेगूसराय लाई जा रही है और इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर गेट के समीप उक्त ट्रक को पकड़ा और उसमें छिपा कर ले जाई जा रही शराब जब्त कर ली. शराब हरियाणा निर्मित बताई जा रही है.


फिलहाल पुलिस पकड़े गए सभी धंधेबाजों से पूछताछ कर रही है. अब पुलिस जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि इस शराब कारोबार के पीछे मुख्य रूप से किसका हाथ है. फिलहाल पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.