नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव में वोटिंग खत्म होने के बाद अब एग्जिट पोल के आंकड़े आने शुरू हो गए हैं. एबीपी न्यूज़-सी वोटर के एग्ज़िट पोल में महागठबंधन को सबसे ज्यादा सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. जबकि एनडीए पिछड़ता दिख रही है. क्षेत्रवार भी नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव में तेजस्वी का गठबंधन ही बाज़ी मारता दिख रहा है.


किस क्षेत्र में किसको कितनी सीटें?


सीमांचल


नीतीश 8-12


लालू 12-15


पासवान 01


अन्य- 0-0


सीमांचल में चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी, पप्पू यादव और असदउद्दीन ओवैसी की पार्टियों का कोई असर एग्ज़िट पोल में नज़र नहीं आ रहा है.


अंग प्रदेश


नीतीश 10-14


लालू 13-17


पासवान 0-0


अन्य- 0-1


मिथिलांचल


नीतीश 21-25


लालू 25-28


पासवान 0-2


अन्य- 0-1


बिहार के तीसरे रीजन यानी मिथिलांचल में भी एनडीए पीछे चल रहा है और महागठबंधन की हवा दिखाई दे रही है. इस रीज़न में भी छोटी पार्टियों का कोई असर नज़र नहीं आ रहा है.


मगध-भोजपुर रीज़न


नीतीश 28-36


लालू 31-38


पासवान 0-0


अन्य- 0-3


उत्तर बिहार


नीतीश 37-31


लालू 29-33


पासवान 0-0


अन्य- 2-4


ABP सी-वोटर के एग्जिट पोल में तेजस्वी की लहर


एबीपी-सी-वोटर के एग्जिट पोल में एनडीए को 104-128 सीटें मिलती दिख रही हैं और महागठबंधन को 108-131 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान है. इसके अलावा चिराग पासवान की एलजेपी को सिर्फ 1-3 सीटों पर जीत मिलने की उम्मीद है. वहीं अन्य के खाते में 4-8 सीटें जाने का अनुमान है.


पिछले चुनाव के कैसे रहे थे नतीजे
2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में आरजेडी को सबसे ज्यादा 80 सीटों पर जीत मिली थी. वहीं दूसरे नंबर पर नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू थी, जिसे 71 सीटें हासिल हुई थीं. इसके अलावा बीजेपी को 54, कांग्रेस को 27, एलजेपी को 2, आरएलएसपी को 2, हम को 1 और अन्य के हिस्से में 7 सीटें गई थीं.