Bihar ABP Cvoter Exit Poll: बिहार की सियासत अपने आप में हमेशा से खास रही है. इस बार भी लोकसभा चुनाव में बिहार की काफी चर्चा हो रही है. लोकसभा चुनाव के पहले से बिहार की राजनीति चरम पर है. विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' की नींव बिहार की धरती पर रखी गई थी. सीएम नीतीश ने इसकी अगुवाई की थी. हालांकि बाद में वो एनडीए में शामिल हो गए. इस बदले हुए समीकरण को लेकर भी लोगों के मन में काफी जिज्ञासा है. अब चुनाव खत्म हो चुका है. लोगों की नजर देश के साथ-साथ बिहार पर भी है. चुनाव का रिजल्ट 4 जून को आ रहा है लेकिन इससे पहले बिहार की सीटों को लेकर एबीपी न्यूज़ ने सी-वोटर (ABP News CVoter Exit Poll) के जरिए एग्जिट पोल कराया है.


एबीपी न्यूज़ सी वोटर के एग्जिट पोल के आंकड़े हैरान करने वाले हैं. एग्जिट पोल में बिहार में इंडिया गठबंधन को 40 सीटों में से तीन से पांच सीटें मिलती दिख रही हैं. इसके अनुसार अगर देखा जाए तो महागठबंधन को पिछले चुनाव के मुकाबले इस बार बढ़त मिलती दिख रही है. एनडीए की बात करें तो बिहार में 40 सीटों में 34 से 38 सीटें मिलती दिख रही हैं. 2019 के चुनाव में एनडीओ को 39 सीट पर जीत मिली थी.


क्या है सीटों का समीकरण?


2019 के चुनाव में और इस बार के चुनाव में बिहार के समीकरण भी बदल गए हैं. इस बार एनडीए में ज्यादा पार्टियां एक साथ चुनाव लड़ीं हैं. एनडीए में बीजेपी, जेडीयू, एलजेपी आर, 'हम' और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी आरएलएम एक साथ रही. बीजेपी 17, जेडीयू 16, एलजेपी आर 5, 'हम' 1 और आरएलएम एक सीट पर चुनाव लडी. वहीं, 'इंडिया' गठबंधन में कुछ नए साथी जुड़े तो कुछ बिछड़ भी गए. 'इंडिया' गठबंधन में आरजेडी, कांग्रेस, सीपीआई, और वीआईपी पार्टी साथ रही. इसमें आरजेडी के पास 26, कांग्रेस 9 और लेफ्ट के पास 5 सीट थी, लेकिन आरजेडी ने अपनी तीन सीट वीआईपी को दे दी.


बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में एनडीए को 40 में 39 सीट पर जीत मिली थी. महागठबंधन ने एक सीट किशनगंज जीती थी. इस बार सीटों का गणित बदलता दिख रहा है.


ये भी पढे़ं: Elections 2024: 'सिर्फ POK नहीं कई ऐसे राष्ट्रीय मुद्दे हैं...', जीतन राम मांझी ने बता दिया क्यों चाहिए 400 पार