Bihar Exit Poll: बिहार में NDA को नुकसान तो I.N.D.I.A गठबंधन को फायदा? इंडिया न्यूज़ डी डायनामिक्स का एग्जिट पोल देखें
Bihar Lok Sabha Elections Exit Poll 2024: इंडिया न्यूज़ डी डायनामिक्स का एग्जिट पोल अगर सही होता है तो एनडीए को बिहार में छह सीटों का नुकसान हो सकता है.
Bihar Exit Poll 2024: 19 अप्रैल से शुरू हुआ लोकसभा का चुनाव शनिवार (01 जून) को सातवें चरण में मतदान के साथ समाप्त हो गया. बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर सभी सात चरणों में चुनाव हुआ. एनडीए और इंडिया गठबंधन दोनों ओर से जमकर टक्कर हुई. चुनाव के नतीजे चार जून को आएंगे, लेकिन उससे पहले एग्जिट पोल आने शुरू हो गए हैं. इंडिया न्यूज़ डी डायनामिक्स (India News D Dynamics) के एग्जिट पोल ने चौंकाने वाले आंकड़े जारी किए हैं. इस एग्जिट पोल के अनुसार बिहार में एनडीए को 2019 के मुकाबले नुकसान होता दिख रहा है तो इंडिया गठबंधन को फायदा हो रहा है.
इंडिया न्यूज़ डी डायनामिक्स ने बिहार की 40 सीटों में एनडीए को 33 सीट तो वहीं इंडिया गठबंधन को सात सीटों पर जीतने का अनुमान जताया है. यह एग्जिट पोल अगर एग्जैक्ट पोल में तब्दील होता है तो एनडीए को छह सीटों का नुकसान होगा क्योंकि 2019 में एनडीए गठबंधन ने 40 में से 39 सीटों पर जीत दर्ज की थी. एक सीट किशनगंज लोकसभा क्षेत्र कांग्रेस के खाते में गई थी.
बता दें कि 2019 में एनडीए गठबंधन में मात्र तीन ही पार्टी थी बीजेपी, जेडीयू और लोक जनशक्ति पार्टी. बीजेपी 17 सीटों पर चुनाव लड़ी थी और सभी 17 सीटों पर जीत मिली थी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू भी 2019 में बीजेपी के साथ थी और 17 सीटों पर चुनाव लड़कर 16 सीट पर जीती थी. लोक जनशक्ति पार्टी को छह सीट मिली थी और सभी पर जीत हुई थी.
इंडिया गठबंधन के लिए हो सकता है इस बार फायदा
2019 में लालू प्रसाद यादव की पार्टी आरजेडी का खाता भी नहीं खुला था लेकिन 2024 में परिस्थितियां कुछ अलग दिख रही हैं. इंडिया न्यूज़ डी डायनामिक्स की मानें तो इस बार बिहार में आरजेडी का खाता खुल सकता है. बताते चलें कि इस बार इंडिया गठबंधन में आरजेडी को 26 सीट मिली थी. इसमें से आरजेडी ने अपने कोटे से तीन सीट मुकेश सहनी को दे दी थी. कांग्रेस 9 सीटों पर चुनाव लड़ी है. पांच सीट लेफ्ट को दी गई थी.
यह भी पढ़ें- Bihar Exit Poll Results 2024: तेजस्वी यादव के 'लालटेन' की धीमी पड़ी रोशनी! खुल सकता है RJD का खाता लेकिन...