Bihar Exit Poll: बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर मंगलवार (04 जून) को फैसला हो जाएगा कि कहां से किसकी जीत होती है. हार-जीत के फैसले से पहले तमाम एग्जिट पोल में इंडिया गठबंधन (INDIA Alliance) और एनडीए (NDA) को अलग-अलग सीटें दी जा रही हैं. इन सबके बीच एग्जिट पोल के आंकड़ों से उलट दावे भी किए जा रहे हैं. एक तरफ जहां ज्यादातर एग्जिट पोल में एनडीए को अधिक सीटें दी जा रही हैं तो वहीं आरजेडी सांसद मनोज झा ने दावा किया है कि बिहार में इंडिया गठबंधन को 25 सीटें आ रही हैं.


'इस बार अगर धोखाधड़ी हुई तो...'


मंगलवार (03 जून) को मनोज झा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एग्जिट पोल पर कहा कि ये खर्चों का एग्जिट पोल है. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग से हम लोग मिले हैं. 2020 के विधानसभा का माहौल न बने. पोस्टल बैलेट का खेल न हो. पोस्टल बैलेट की गिनती हो और उसकी जानकारी दी जाए. मतगणना चरण प्रक्रिया में हो. पहले चरण से दूसरे चरण में मतगणना से पहले कैंडिडेट को सुनिश्चित किया जाए. इस बार अगर धोखाधड़ी हुई तो दिक्कत होगी.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर मनोज झा ने किया हमला


मनोज झा ने कहा कि एग्जिट पोल के मनोविज्ञान ट्रिक में हम और जनता नहीं फंसने वाले हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि मंगल सूत्र, मुजरा को जनता ने ठुकरा दिया. जेपी, कर्पूरी ठाकुर की बिहार ने महागठबंधन को तय किया है. उन्होंने कहा कि डीएम, आरओ से अनुरोध है तालमेल न करें. जनता प्रतिकार के लिए तैयार है. इंडिया गठबंधन को 25 सीटें आ रही हैं.


डीबी लाइव ने एग्जिट पोल में दिए सबसे अधिक नंबर


डीबी लाइव के एग्जिट पोल में इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने का अनुमान जताया गया है. एग्जिट पोल में दिखाया गया है कि इंडिया गठबंधन को 260 से 290 सीटें आ सकती हैं. अनुमान जताया गया है कि बिहार में इंडिया गठबंधन को 24 से 26 सीटें आ सकती हैं जबकि एनडीए को 14 से 16 सीटों में संतोष करना पड़ सकता है.


यह भी पढ़ें- Bihar CM Nitish Kumar: सीएम नीतीश कुमार आज दिल्ली में PM मोदी से करेंगे मुलाकात, इन मुद्दों पर हो सकती है बात