बंद पड़े पेट्रोल पंप की टंकी काटने के दौरान हुआ विस्फोट, दो मजदूर घायल, कई मकान क्षतिग्रस्त
काफी दिनों से बंद पड़े पेट्रोल पंप की तीन टैंक को काटने के लिए मजदूरों को बुलाया गया था. लेकिन पहला टैंक काटने के दौरान ही विस्फोट हो गया, जिसमें मजदूर घायल हो गए.
दरभंगा: बिहार के दरभंगा जिले के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के बाघ मोड़ के पास गुरुवार को काफी समय से बंद पड़े एक पेट्रोल पंप का टैंक काटने के दौरान विस्फोट हो गया. इस विस्फोट में टैंक काट रहा एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया. जबकि दूसरे को सामान्य चोट आई है. फिलहाल, गंभीर रूप से घायल मजदूर को इलाज के लिए डीएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
बता दें कि इस घटना में आसपास के कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं. वहीं, घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. इधर, विस्फोट की सूचना मिलने के बाद विश्वविद्यालय थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. हालांकि, इस घटना के बारे में पुलिस ने मीडिया को कुछ भी बताने से इंकार कर दिया है.
तीन टंकी काटने का मिला था काम
इधर, घटना के संबंध में मजदूर लक्ष्मण यादव ने बताया कि उन लोगों को पेट्रोल पंप के तीन टैंक को काटने का काम मिल था. लेकिन पहले टैंक को काटने के लिए जैसे ही उसमें छेद किया वैसे ही गैस लीक हुआ और वहां विस्फोट हो गया. इसमें उनका एक साथी गंभीर रूप से घायल हो गया.
विस्फोट ने कई मकानों को पहुंचाया नुकसान
वहीं, प्रत्यक्षदर्शी विनय कुमार साह ने बताया कि यह विस्फोट इतना भयानक था कि इसकी आवाज दो किलोमीटर दूर तक सुनाई पड़ी. इस विस्फोट में पेट्रोल पंप का भवन क्षतिग्रस्त हुआ है जबकि आसपास के कई मकानों को भी नुकसान पहुंचा है.
यह भी पढ़ें -
बिहार में फिर से हुआ पकड़ौआ विवाह, आर्मी ज्वाइन करने से पहले युवक को अगवा कर करा दी शादी यूपी विधानसभा चुनाव में ताल ठोकेगी JDU, गठबंधन को लेकर है ये तैयारी