बिहार: कचरा गोदाम में विस्फोट, दो शख्स गंभीर रूप से घायल, जांच में जुटी पुलिस
Bihar News: रिहायशी इलाके में विस्फोट की सूचना पाकर स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची है और मामले की छानबीन में जुट गई है. डब्बे में क्या था पुलिस इस बात की जांच कर रही है.
पटना: बिहार की राजधानी पटना से सटे बाढ़ में गुरुवार को बम ब्लास्ट की घटना सामने आई है. घटना शहर के मसूद बीघा स्थित कबाड़ी गोदाम की है, जहां कचरा छांटने के दौरान विस्फोट हो गया. अचानक हुए विस्फोट में सोनू कुमार नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. एक और शख्स मामूली रूप से घायल है.
डॉक्टरों ने रेफर किया पटना
धमाके के बाद आनन फानन घायल सोनू कुमार को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए पटना स्थित पीएमसीएच रेफर कर दिया. बताया जाता है कि सोनू कुमार कचरा चुनने का काम करता था. रोज की तरह आज भी वह कचरा चुनकर कबाड़ी गोदाम में बेचने आया था. इस दौरान वो एक बोतल को लोहा निकालने के लिए ईंट पर जोर-जोर से पटक रहा था.
घटना की जांच में जुटी पुलिस
इसी दौरान बोतल विस्फोट कर गया, जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया. इधर, रिहायशी इलाके में विस्फोट की सूचना पाकर स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची है और मामले की छानबीन में जुट गई है. डब्बे में क्या था पुलिस इस बात की छानबीन कर रही है. वहीं, कचरा दुकानदार की पत्नी का कहना है कि वो बम हो सकता है, जो विस्फोट कर गया. हालांकि, पुलिस बम ब्लास्ट की पुष्टि नहीं कर रही है.
यह भी पढ़ें -
Bihar Politics: NDA पर भड़के तेजस्वी यादव, कहा- महंगाई को डायन बताने वाले इसे महबूबा समझ बैठे
बिहारः JDU के सोशल मीडिया प्रभारी को क्यों देना पड़ा इस्तीफा? केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह बने वजह!