बिहार : एसएसबी और जिला पुलिस के जवानों ने नक्सलियों के मंसूबे पर पानी फेरा,गया में विस्फोटक बम बरामद
कोच थाना के इस्माईलपुर स्टेशन के समीप की है जहां बखोरी हाई स्कूल के पास झाड़ी में नक्सलियों ने भारी मात्रा में विस्फोटक छुपा कर रखा था. जिसे तत्परता दिखाते हुए एसएसबी कोंच कम्पनी और कोच पुलिस ने बरामद कर लिया.
![बिहार : एसएसबी और जिला पुलिस के जवानों ने नक्सलियों के मंसूबे पर पानी फेरा,गया में विस्फोटक बम बरामद Bihar: Explosive bomb recovered by SSB and state police...know how again Naxals failed in their malign intention ann बिहार : एसएसबी और जिला पुलिस के जवानों ने नक्सलियों के मंसूबे पर पानी फेरा,गया में विस्फोटक बम बरामद](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/04143617/WhatsApp-Image-2020-12-04-at-06.45.01.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
गया: गया में नक्सलियों की साजिश पर पानी फेरते हुए के एसएसबी के जवानों ने बड़ी संख्या में विस्फोटक और बम बरामद किया. घटना कोच थाना के इस्माईलपुर स्टेशन के समीप की है जहां बखोरी हाई स्कूल के पास झाड़ी में नक्सलियों ने भारी मात्रा में विस्फोटक छुपा कर रखा था. जिसे तत्परता दिखाते हुए एसएसबी कोंच कम्पनी और कोच पुलिस ने बरामद कर लिया. सूचना के आधार पर एसएसबी और कोच पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में 11किलोग्राम विस्फोटक,1डेटोनेटर,30मीटर वायर,1बैटरी,गंधक,सुतरी और 5किलो का केन बम को बरामद किया गया है. पुलिस की माने तो नक्सलियों ने किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए विस्फोटक को छुपा कर रखा था जिसे पुलिस ने बरामद कर नक्सलियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया है. बम मिलने के बाद गया से बम निरोधक दस्ता की टीम ने बरामद 5 किलो के केन बम को डिफ्यूज कर दिया है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)