Fake Certificates Exposed In Nalanda: बिहार के नालंदा जिले में सक्षमता परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के दौरान बीटीईटी, सीटीईटी व एसटीईटी के प्रमाण पत्र की जांच के दौरान बड़े पैमाने पर फर्जी अभ्यर्थी को चिह्नित किया गया है, इन सभी अभ्यर्थियों की जांच के लिए कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के माध्यम से विभागीय जांच समिति के जरिए भौतिक सत्यापन किया गया, जिसमें 39 नियोजित शिक्षक अभ्यर्थी का फर्जी सर्टिफिकेट मिला. इसके बाद इन सभी की नौकरी खत्म हो गई.


सभी 39 शिक्षकों पर होगी कार्रवाई


इस सभी फर्जी शिक्षक पर जिला शिक्षा पदाधिकारी राज कुमार ने शनिवार को पत्र जारी कर डीपीओ स्थापना को कार्रवाई करने का आदेश दिया है, डीईओ राज कुमार ने बताया कि विभागीय आदेश के आलोक में सभी 39 शिक्षकों पर कार्रवाई के लिए डीपीओ स्थापना को पत्र दे दिया गया है. सभी शिक्षक अभ्यर्थियों पर विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए प्रतिवेदन की मांग की गई है. 


जिन फर्जी शिक्षकों को चिह्नित किया गया, उनमें गौतम कुमार उम.वि पुरैनी, देवेंद्र कुमार म.वि गौसनगर, सतीश कुमार प्रा.वि मदनपुर, खुशबू कुमारी उम.वि बेलदरिया, पंकज कुमार नया प्रा.वि जफरपुर, कुमारी रचना गुप्ता म.वि तीरा, मयंक राज उम.वि बेलदरिया, मीनू कुमारी उम.वि कोयरीबिगहा, नंदनी म वि दरवेशपुरा, पल्लवी म वि घोड़ाकटोरा, पिंकी कुमारी उम.वि मोहनपुर, पूनम कुमारी प्रा.वि फ़तेहपुर, प्राची प्रा.वि रामपुर, प्रेमलता कुमारी प्रा.वि शाहपुर, रिंकी कुमारी म.वि चोरसुआ, रिंकु कुमारी प्रा.वि सकरी, सबिता कुमारी उ.मवि जोरारपुर, श्रवण कुमार उमा. वि गोवर्धन विगहा, स्मृति स्नेहा प्रा.वि मुशहरी, सुधा कुमारी नया प्रा.वि आजाद नगर.


इसके अलावा अमित कुमार म.वि बड़ारा, अमित कुमार प्रा.वि अधियारपुर, दीपक कुमार प्रा.वि गांधी नगर, खुशबू कुमारी प्रा.वि लोदीपुर दरियापुर, साक्षी सुमन म.वि चोरसुआ, संतोष कुमार पासवान प्रा.वि गांधीनगर, गीता कुमारी प्रा.वि बुलंदडीह, बबीता कुमारी प्रा.वि खगडीया, कविता सुमन उम.वि पोखरपुर, राजेश कुमार उम.वि जिवलाल बिगहा, रंजना कुमारी म.वि घोसरावां, शैला कुमारी उर्दू प्रा.वि मोरा, शयेद सैफ अहमद म.वि आदमपुर, नीतू कुमारी प्रा.वि जोलाहबिगहा, राहुल कुमार प्रा.वि रसलपुर, राजीव कुमार उम. वि बलवापर, संतोष कुमार राज प्रा.वि अरियावां, खुशबु कुमारी प्रा.वि गंज पर और विभा कुमारी प्रा.वि बरैता शामिल है.  


केस-1 टीईटी नम्बर - 2513118714


इस नंबर पर नालंदा के एम एस घोराकटोरा गिरियक में पल्लवी कार्यरत है, वहीं बांका में भी कार्यरत है, दोनों अभ्यर्थी के पिता का नाम राम पदारथ सिंह है, जबकि नालंदा में माता का नाम विमला देवी है तो बांका में अभ्यर्थी के माता का नाम शैली देवी है.


केस-2  टीईटी नम्बर - 2514110647


इस नंबर पर नालंदा और नवादा में पिंकी कुमारी ने सक्षमता परीक्षा को लेकर ऑनलाइन आवेदन किया है, दोनों का पास आउट ईयर अलग-अलग है जबकि पिता एक मनोज प्रसाद है और माता नालंदा में कलावती देवी तो नवादा में उषा देवी है.


केस-3 टीईटी नम्बर - 204111625


इस टीईटी नंबर पर अरवल से दो शिक्षक और नालंदा से एक शिक्षिका पूनम कुमारी ने ऑनलाइन आवेदन किया था अरवल में दोनों शिक्षिका के पिता शिव कुमार और माता मालती देवी है, जबकि नालंदा में शिक्षिका के पिता रामनरेश प्रसाद और माता समुंदरी देवी है नालंदा में शिक्षिका प्राथमिक विद्यालय फतेहपुर परवलपुर में कार्यरत हैं.


केस-4 टीईटी नम्बर - 1410118178


इस टीईटी नंबर पर शिक्षिका प्राची नालंदा और जहानाबाद में कार्यरत है, सक्षमता परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन में पकड़ाया है, दोनों शिक्षिका के पिता अरुण कुमार और माता नालंदा में विभा देवी तो जहानाबाद में सुनीता कुमारी मिला है.


केस-5 टीईटी नम्बर- 2672118133


इस केस में इस टीईटी नंबर पर शिक्षिका स्मृति स्नेहा नालंदा और पटना में कार्यरत मिले है, दोनों के पिता तो लक्षमन पासवान मिला मगर अंग्रेजी के अल्फाबेट में अलग-अलग लक्षमन लिखा हुआ है, जबकि नालंदा में माता सकुना देवी तो पटना में दुलारी देवी मिला है, एक का पास आउट 2011 पटना में है तो दूसरा का 2012 नालंदा है.


ये भी पढ़ेंः Bihar Politics: 'आरक्षण खत्म हुआ तो पूरे देश में महाभारत होगी', CPIML सांसद की सरकार को चेतावनी