Madhubani News: कुछ दिनों पूर्व बिहार के जमुई में एक फर्जी आईपीएस गिरफ्तार हुआ था, वहीं अब मधुबनी जिले के जयनगर में शुक्रवार (27 सितंबर) को एक फर्जी सिपाही को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जयनगर डीएसपी विप्लव कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर जयनगर थाना प्रभारी अंकुर राय ने पुलिस की फर्जी वर्दी पहने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. जबकि दूसरे व्यक्ति सौरभ राय उर्फ सोनल राय की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. गिरफ्तार व्यक्ति ने अपना नाम शिवानंद तिवारी बताया है, जो भोजपुर जिले का रहने वाला है.
तीन साल से पहन रहा है वर्दी
शिवानंद तिवारी ने पिछले तीन साल से वर्दी पहनने की बात कही है. शुक्रवार को मीडियाकर्मी को मामले की जानकारी देते हुए जयनगर डीएसपी विप्लव कुमार ने बताया कि जयनगर थाना प्रभारी अंकुर कुमार को गुरुवार 26 सितंबर 2024 को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति फर्जी पुलिस वर्दी पहनकर इलाके में घूम रहा है. सूचना की पुष्टि के लिए पुलिस की एक टीम गठित की गई और उक्त व्यक्ति को जयनगर बस्ती के पास रजिस्ट्री कार्यालय के समीप से गिरफ्तार किया गया.
फर्जी पुलिस का भंडाफोड़
पुलिस की आईडी के बारे में पूछे जाने पर उसने कुछ संतोषजनक जवाब नहीं दिया और इस तरह से एक फर्जी पुलिस का भंडाफोड़ हुआ. पूछताछ के क्रम में उसने कहा कि वह पिछले तीन साल से सौरभ राय उर्फ सोनल राय के कहने पर बॉडीगार्ड का काम कर रहा है. उसने खुलासा किया कि अपने मालिक के कहने पर उसने पुलिस की वर्दी पहनी और नकली पिस्टल रखी. पुलिस ने उसके पास से पुलिस की एक पूरी वर्दी और कवर के साथ एक नकली पिस्टल बरामद किया है. फिलहाल आरोपी से आगे की पूछताछ की जा रही है और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः Bihar News: बिहार में 28 सितंबर को जलप्रलय की आशंका, 13 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, 24 घंटों में बाढ़ का खतरा