Bihar News: छपरा में मरीज की मौत के बाद फर्जी डॉक्टर गिरफ्तार, यूट्यूब देखकर किया था पथरी का ऑपरेशन
Fake Doctor Ajit Kumar: ऑपरेशन करने के बाद जब किशोर की स्थिति बिगड़ने लगी तो निजी नर्सिंग होम ने खुद एंबुलेंस ठिक करके उसे पटना भेजा था और पटना पहुंचने के पहले ही रास्ते में उसकी की मौत हो गई थी.
Fake Doctor Ajit Kumar Puri Arrested: छपरा में यूट्यूब देखकर ऑपरेशन करने वाला फर्जी डॉक्टर गिरफ्तार हो गया है. पुलिस टीम को घटना की सूचना मिलते होने पर तत्काल गरखा थाना में कांड संख्या 572/24 धारा 105 बीएनएस दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की गई. इसके बाद 8 सितंबर को गरखा थाना पुलिस टीम ने इस घटना के अभियुक्त फर्जी डॉक्टर अजीत कुमार पूरी को गिरफ्तार कर लिया. मृतक के शव को पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया था. परिजनों ने उसका दाह संस्कार कर दिया.
पथरी का ऑपरेशन कराने पहुंचा था किशोर
दरअसल मढ़ौरा थाना के भुआलपुर निवासी चंदन साह का 15 वर्षीय पुत्र कृष्ण कुमार उर्फ गोलू कुमार को शरीर में पथरी की शिकायत हुई. इसके बाद वो ऑपरेशन के लिए गरखा थाना के मोतीराजपुर बाजार स्थित गणपति सेवा सदन के फर्जी डॉक्टर अजीत कुमार पूरी के पास पहुंचा, जहां ऑपरेशन के दौरान उसकी स्थिति काफी बिगड़ गई, जिस पर आनन- फानन में उन सभी के द्वारा इलाज हेतु पटना ले जाया जा रहा था इसी क्रम में रास्ते में ही उकी मौत हो गई.
इस संबंध में मृतक के दादा प्रह्लाद प्रसाद साह ने बताया था कि उनके पोते को पेट में दर्द की शिकायत थी. उसे इलाज के लिए उक्त नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टर ने मोबाइल पर यूट्यूब देखते हुए ही उसका ऑपरेशन कर दिया. ऑपरेशन के बाद जब हालत बिगड़ने लगी तो किशोर को इलाज के लिए पटना भेजा गया, लेकिन पटना पहुंचने से पहले ही किशोर की मौत हो गई.
'यूट्यूब पर बार-बार वीडियो देख रहा था डॉक्टर'
परिजनों ने साफ तौर पर कहा कि ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर बार-बार अपने मोबाइल पर यूट्यूब खोलकर वीडियो देख रहे थे. इस ऑपरेशन के बाद जब हालत बिगड़ने लगी तो निजी नर्सिंग होम ने ही एंबुलेंस ठीक कर एक कर्मी के साथ उसे पटना भेजा और पटना पहुंचने से पहले ही बच्चे की रास्ते में ही मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
ये भी पढ़ेंः Bihar CM Nitish Kumar: बाल-बाल बचे नीतीश कुमार, निकल रहे थे CM तभी वेलकम गेट गिरा, दौड़ पड़े सुरक्षाकर्मी