नालंदा: बिहार के नालंदा जिले में गुरुवार को पुलिस ने नकली दारोगा को गिरफ्तार किया. पुलिस ने ये कार्रवाई के जिला के राजगीर स्थित पुलिस अकादमी में की, जहां युवती फर्जी नियुक्ति पत्र लेकर बतौर दारोगा ट्रेनिंग करने पहुंची थी. दरअसल, कागज जमा करने के बाद जब अधिकारियों ने जांच की तो युवती के नियुक्ति पत्र गलत पाया गया. ऐसे में पुलिस अकादमी के अधिकारियों ने उसे स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया.
थानाध्यक्ष ने कही ये बात
इस संबंध में छबिलापुर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि कैमूर जिला निवासी सूरत सिंह की बेटी पूजा कुमारी गुरुवार को ट्रेनिंग के लिए अकादमी पहुंची थी. अधिकारियों ने जांच की तो नियुक्ति पत्र फर्जी पाया गया, इसके बाद अधिकारियों ने फोन कर उन्हें जानकारी दी. ऐसे में वे मौके पर पहुंचे और उसे गिरफ्तार कर न्यायालय के हवाले कर दिया गया.
कई बार हो चुका है ऐसा
बता दें कि ये पहली घटना नहीं है, बिहार पुलिस के इतिहास में ऐसा पहले भी कई बार हो चुका है. कई बार तो अभ्यर्थी फर्जी कागज के आधार पर नौकरी ज्वाइन कर सालों नौकरी भी कर लेते हैं. वहीं, जब सच्चाई सामने आती है, तो कानून कार्रवाई झेलते हैं. बिहार में अन्य विभागों में भी नौकरी पाने के लिए फर्जीवाड़ा करने की घटनाएं सामने आते रहती हैं. बीते दिनों शिक्षक नियोजन में भी कई फर्जी अभ्यर्थी पकड़े गए थे.
यह भी पढ़ें -