बिहार: लव मैरिज से नाराज परिजनों ने प्रेमी युगल को नहीं दी घर में 'एंट्री', घंटों दरवाजे पर मिन्नत करते रहे दोनों
युवक को कॉलेज के समय से ही पास के गांव की युवती से प्यार था. लगभग 2 सालों से चल रहा प्रेम प्रसंग दो दिन पहले शादी तक पहुंच गया. दोनों ने शादी रचाने का फैसला किया और परिवारों को बताए बिना मंदिर में शादी कर ली.
जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद जिले में सोमवार को अजीबोगरीब मामला प्रकाश में आया. मामला जिले के भेलावर ओपी क्षेत्र के लक्ष्मी बिगहा गांव का है, जहां लव मैरिज करना प्रेमी युगल को महंगा पड़ गया. बच्चों के इस फैसले से नाराज परिजनों ने नव दंपति के लिए घर में नो एंट्री लगा दी. घर में नो एंट्री लगने के बाद नवविवाहित जोड़ा घर के बाहर बैठ गया और परिवार वालों से उनकी शादी को स्वीकारने और घर में रहने देने की फरियाद लगाने लगे.
दो सालों से चल रहा था प्रेम प्रसंग
दरअसल, लक्ष्मी बीघा गांव के रहने वाले राकेश कुमार को पढ़ाई के समय से ही बगल के गांव मुड़ेला की रहने वाली विभा कुमारी से प्यार हो था. लगभग 2 सालों से चल रहा प्रेम प्रसंग दो दिन पहले शादी तक पहुंच गया. दोनों ने शादी रचाने का फैसला किया और परिवारों को बताए बिना मंदिर में शादी कर ली.
तमाशबीन बन देखते रहे ग्रामीण
शादी करने के बाद जब वह अपनी पत्नी के साथ घर आया तो घरवाले ने घर में एंट्री पर पाबंदी लगा दी. ऐसे में वो अपने ही घर के आगे बैठ गए. नवविवाहित प्रेमी युगल के बैठे रहने की जानकारी जब गांव के लोगों को मिली तो वे घर के बाहर इकट्ठा हो गए. परिवार के कड़े विरोध के बीच गांव के लोग तमाशबीन बने रहे. बहरहाल, प्रेमी युगल का लव मैरिज और अपने ही घर में इंट्री पर रोक, गांव के साथ-साथ आसपास के इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. समाचार लिखे जाने तक उन्हें घर में एंट्री नहीं मिली थी.
यह भी पढ़ें -
बिहार में 29 अप्रैल से रद्द रहेंगी ये 23 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें, रेलवे ने जारी की लिस्ट