समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र के एक निजी क्लिनिक में सोमवार को प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. परिजनों का आरोप था कि अस्पताल प्रबंधन के द्वारा इलाज में लापरवाही की गई जिसके कारण ही जच्चा-बच्चा की मौत हो गई.
मृतक महिला के परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन द्वारा महिला का प्रसव कराने के लिए डेढ़ लाख रुपए लिए गए. लेकिन ऑपरेशन के दौरान जब दोनों की मौत हो गई तो डॉक्टर और अस्पताल के सभी कर्मचारी मौके सेेे फरार हो गए.
मिली जानकारी अनुसार अस्पताल प्रबंधन द्वारा बिना विशेषज्ञ डॉक्टर और एनेस्थेसिया स्पेशलिस्ट के ऑपरेशन कर दिया गया, जिस वजह से प्रसूता महिला की हालत ऑपरेशन के दौरान काफी नाजुक हो गई और उसकी मौत हो गई, जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन द्वारा महिलाा को बेहोश बताकर दूसरे अस्पताल में रेफर करने की बात परिजनों से कही गई.
इस बात पर मरीज के परिजन और उनकेेेे साथ आए ग्रामीण भड़क गए और हंगामा शुरू कर दिया. हंगामें की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. बता दें कि मृतक महिला मुन्नी देवी ताजपुर इलाकेे की रहने वाली थी. निजी क्लीनिक पर हंगामा कर रहे लोगों ने मामलेे में जांच की मांग की है और प्रशासन से दोषी पर कार्रवाई करने की अपील कर रहे हैं.
वहीं, मौके पर पहुंचे भाकपा माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने घटना की जांच कर दोषियों पर एफआईआर दर्ज करने, मृतक के परिजन को मुआवजा देने की मांग के साथ ही बगैर सुविधा, डिग्रीधारी चिकित्सक द्वारा चलाए जा रहे क्लिनिक पर रोक लगाने की मांग की है.