Former IPS Gupteshwar Pandey Post: बिहार के चर्चित आईपीएस अधिकारी रहे गुप्तेश्वर पांडेय काफी दिनों से कैमरे की पहुंच से दूर हैं. राजनीति का शौक रखने वाले इस आईपीएस अधिकारी को ना जेडीयू से टिकट मिला ना बीजेपी से. खैर आज हम इनकी चर्चा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि गुप्तेश्वर पांडेय की एक पोस्ट काफी वायरल हो रही है, जिसमें वो स्कॉटलैंड में घूमते नजर आ रहे हैं. अपने भ्रमण के दौरान वो स्कॉटलैंड के पटना में पहुंचे हुए हैं.
गुप्तेश्वर पांडेय ने पोस्ट में क्या बताया?
गुप्तेश्वर पांडेय की इस पोस्ट को 14 हजार लोगों ने देखा है, लोगों ने इस पर अपने बेहतर कमेंट भी किए है. इस वीडियो पोस्ट में उन्होंने स्कॉटलैंड में पटना गांव का इतिहास भी बताया है कि आखिर पटना यहां कैसे बना और बिहार का पटना यहां कैसे मशहूर हो गया. वीडियो में वो ये भी कह रह हैं कि आप इसे देख कर ये मत समझ लीजिएगा कि मैं पटना में हूं. मैं इस समय स्कॉटलैंड में हूं और यहां का नाजारा आप को देखा रहा हूं.
इस वीडियो में गुप्तेश्वर पांडे का लुक देखकर भी आप चौंक सकते हैं. जो परिधान उन्होंने घारण किया है, वो पूरा भगवा है, और उनका लुक एक बड़े पंडित की तरह दिख रहा है. हो भी क्यों ना भारतीय संस्किृति और परंपरा के वो पैरोकार भी हैं. विदेश में भी रहते हुए भारत की परंपरा की झलक उनमें दिख रही है. हाथ में एक छोटा सा बैग है और माथे पर बड़ा सा टीका.
1987 बैच के आईपीएस रहे हैं गुप्तेश्वर पांडेय
बता दें कि गुप्तेश्वर पांडेय बिहार कैडर के 1987 बैच के आईपीएस अफसर रहे हैं. आईजी के पद पर तैनात रहे गुप्तेश्वर पांडेय ने 14 मार्च 1999 को वीआरएस के लिए अप्लाई किया था. उन्हें बिहार की बक्सर सीट से बीजेपी का टिकट मिलने की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. उसके बाद उन्होंने बिहार सरकार से फिर से सेवा में बहाल करने की अपील की. इस पर नीतीश कुमार की अगुवाई वाली सरकार ने उन्हें 2019 में बिहार का डीजीपी बनाया था. वो बक्सर जिले के रहने वाले हैं और कड़क आईपीएस अधिकारी माने जाते थे. डीजीपी रहते हुए बिहार में शराबबंदी के पक्ष में उन्होंने काफी मुहिम चलाई थी.
ये भी पढ़ेंः Supreme Court Decision: NEET की परीक्षा दोबारा नहीं होगी, सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बिहार के नेताओं की राय जानिए