Farmer Murdered In Motihari: मोतिहारी जिले के पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र में एक किसान की सोए अवस्था में तेज धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी गई. किसान अपने खेत की सिंचाई कर पटवन कर रहा था. खेतो में पानी पटाने को लेकर मोटर पम्प चालू कर खेत में ही चारपाई पर सो गया, जिसके बाद अज्ञात लोगों ने सोई अवस्था में तेज धारदार हथियार से किसान की हत्या कर दी.
किसान की हत्या मामले में जांच
शनिवार की सुबह ग्रामीण किसान के शव को देख हैरान रह गए. ग्रामीणों की भीड़ वहां जुट गई. सूचना पर पकड़ीदयाल थानाध्यक्ष शकुंतला कुमारी एवं पकड़ीदयाल एसडीपीओ सुबोध कुमार पांडेय घटनास्थल पहुंचे और घटना की जांच शुरू कर दी. मृतक किसान की पहचान पूर्वी चम्पारण जिले के पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र के चैता पंचायत के चैता बाजार टोला निवासी छोटे लाल साह के रूप में की गई है. वहीं मृतक किसान छोटे लाल साह लघु किसान थे, जो खेती के अलावा पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र के पकड़ीदयाल, शेखपुरवा बाजार में आलू प्याज बेचकर अपना जीवकोपार्जन करते थे.
एसडीपीओ से नहीं हो सकी बात
घटना में प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते रात्रि पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र के चैता पंचायत के चैता बाजार टोला निवासी छोटेलाल साह(35 साल)अपने गांव के सरेह में धान की खेती किए हुए है, जो बारिश नहीं होने से धान जलने की स्थिति से बचाने के लिए मोटर पम्प से खेत में पानी पटवन करने गए थे, जहां देर रात मोटरपंप चला खेत के पास ही चारपाई खाट पर सो गए, जिसके बाद अज्ञात अपराधियों ने तेजधारदार हथियार से किसान की हत्या कर दी. घटना की जानकारी के लिए जब पकड़ीदयाल एसडीपीओ सुबोध कुमार पांडेय से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो मोबाइल फोन नहीं लगा. पकड़ीदयाल थाना का मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा था.
ये भी पढ़ेंः Bihar News: चिराग पासवान पर आरोप लगाने वाले राकेश सिंह BJP के नेता नहीं', पत्र जारी कर बीजेपी ने किया खुलासा