आरा: बिहार के आरा जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के सिअरुआ गांव में बुधवार की देर रात हथियारबंद अपराधियों ने घर के दरवाजे पर बैठे किसान की गोली मारकर हत्या कर दी. अपराधियों ने मृतक को सीने में दो गोली मारी और हथियार लहराते हुए फरार हो गए. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी है.


मिली जानकारी अनुसार मृतक सिअरुआ गांव निवासी रामगोविंद महतो का 48 साल का बेटा नारद महतो है, जो पेशे से एक किसान था और गाड़ी भी चलाया करता था. घटना में मृतक के चचेरे भाई वशिष्ठ महतो ने गांव के मुखिया सहित पांच लोगों पर गोली मारकर हत्या करने का आरोप लगाया है. उसने बताया कि छह महीने पहले चुनावी रंजिश को लेकर झगड़ा हुआ था. इसी बात को लेकर विवाद चला रहा था.


उन्होंने बताया कि मृतक आरोपित मुखिया से जुड़े एक केस में गवाह भी था. ऐसे में मुखिया की ओर लगातार मृतक को जान से मारने की धमकी दी जा रही थी. इसी क्रम में बुधवार की दोपहर से ही हथियारबंद अपराधियों द्वारा उनके घर की रेकी की जा रही थी और देर शाम जब किसान घर के बाहर बैठे थे, तभी पांच-छह की संख्या में हथियारबंद अपराधी वहां पहुंचे और उनके सीने में दो गोली दाग दी.


उन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. बावजूद इसके परिजन उन्हें अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इधर, घटना की सूचना मिलते ही जगदीशपुर एसडीपीओ श्याम किशोर रंजन दलबल के साथ जगदीशपुर अनुमंडल अस्पताल पहुंचे और मृतक परिजनों से घटना की जानकारी ली. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.


इधर, मामले में तत्वरित करवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी मुखिया को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. बताया जाता है कि मृतक के परिवार में पत्नी शीला देवी और पांच बच्चे हैं. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. मृतक की पत्नी शीला देवी और के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था.


यह भी पढ़ें -


शराब के चक्कर में रुक गई शादी, बिना सात फेरे लिए ही दुल्हन चली ससुराल

महाराष्ट्र से आने वाले प्रवासी मजदूरों का बिहार में होगा कोरोना टेस्ट, रेलवे स्टेशनों पर है इंतजाम