कटिहार: बिहार के कटिहार के नगर विधायक तारकिशोर प्रसाद को उपमुख्यमंत्री बनाए जाने से उनके वृद्ध माता-पिता बेहद खुश हैं. भावी डिप्टी सीएम के पिता का कहना है कि वह व्यवसायी परिवार से थे, लेकिन कभी भी उन्हें व्यवसाय पर मन नहीं लगा और वो अक्सर राजनीति में जाने की बात करते थे. राजनीति के प्रति समर्पण और इमानदारी की वजह से वह आज इस मुकाम के करीब हैं.


तारकिशोर प्रसाद के पिता का कहना है कि जो भी जिम्मेदारी मिलेगी, उन्हें उम्मीद है कि उनके बेटा बखूबी उस पर खरे उतरेंगे. भाजपा के पूर्व सचेतक तरकिशोर प्रसाद की मां का कहना है कि वह पहले से ही आरएसएस से जुड़े रहें है और भाजपा को मजबूत करने के लिए पूरे देश भर में कई कार्यक्रमों में बर चढ़कर हिस्सा लिया. ऐसे में अब उन्हें जो जिम्मेदारी मिलेगी वो उसका पूरी ईमानदारी के साथ निर्वाह करेंगे.


वहीं, विधायक तारकिशोर प्रसाद को उपमुख्यमंत्री बनाए जाने की खबर से आवास में जश्न का माहौल है. पूरे परिवार के साथ उनकी रेणु प्रसाद भी राजनीति में रहते हुए भी पारिवारिक के प्रति उनके जिम्मेदारी के साथ साथ अन्य बिंदुओं पर अपने कुछ यादगार पल साझा करते हुए कहा कि उन्हें जो भी जिम्मेदारी मिलेगी, वो निश्चित तौर पर ईमानदारी से उस पर खरे उतरेंगे. इधर, उनकी पोती भी अपने दादा की जीत पर खुशी जाहिर किया है.


यह भी पढ़ें- 


न ईधर की, न उधर की, देखिए- ABP न्यूज की कंफर्म लिस्ट, नीतीश मंत्रिमंडल में कौन कौन चेहरे होंगे शामिल


बिहार: विधानसभा अध्यक्ष की कुर्सी पर होगा बीजेपी का कब्जा, विजय चौधरी बनाए जाएंगे जेडीयू कोटे से मंत्री