हाजीपुर: बिहार के हाजीपुर जिले से बुधवार को बेटी की शादी के लिए पंजाब से बिहार लौटे पिता की हत्या का मामला प्रकाश में आया है. मिली जानकारी अनुसार समस्तीपुर निवासी जोगिंदर शाह बेटी की शादी के लिए लड़का देखने पंजाब से बिहार लौट रहा था. हाजीपुर पहुंचने के बाद उसने परिजनों को घर आने की सूचना दी थी. लेकिन उसके बाद वह गायब हो गया था.


परिजनों ने की शव की पहचान


इधर, जब जोगिंदर शाह अपने घर नहीं पहुंच तो परिवार वालों ने उसकी खोजबीन शुरू की. इस दौरान उन्हें यह पता चला कि औद्योगिक थाना में एक व्यक्ति का शव नहर से बरामद किया गया है. ऐसे में परिजन हाजीपुर पुलिस से संपर्क कर सदर अस्पताल पहुंचे और शव की जोगिंदर साह के रूप में पहचान की.


बेटी की शादी के लिए आ रहे थे घर


परिजनों ने बताया कि मृतक पंजाब में प्राइवेट कंपनी में काम करता था और बेटी के शादी करने के लिए घर आ रहा. ट्रेन से हाजीपुर पहुंचने के बाद उसने फोन पर बात की थी. लेकिन, इसके थोड़ी देर बाद ही उसका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया था.


लूटपाट के बाद हत्या की जताई आशंका


परिजनों ने बताया कि जोगिंदर शाह का किसी से कोई विवाद नहीं था. ऐसे में उन्होंने आरोप लगाया है कि लूटपाट के मद्देनजर अगवा कर उसकी हत्या कर दी गयी और फिर शव को नहर में फेक दिया गया. फिलहाल, पुलिस ने मामले में मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर हत्या की एफआईआर कर ली है और आगे कार्रवाई में जुट गई है. इस संबंध में सदर एसडीपीओ राघव दयाल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी कर मामले का उद्भेद8न किया जाएगा.


बता दें कि बीते दिनों हाजीपुर के औद्योगिक थाना क्षेत्र के नहर से एक अज्ञात व्यकि का शव बरामद किया गया था. उस वक़्त पुलिस ने शव के पहचान की काफी कोशिश की थी, लेकिन पहचान नहीं हो पाई थी. ऐसा में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. आज उसी शव की पहचान की गई है.


ये भी पढ़ें -


बिहार: मुजफ्फरपुर में चार युवकों ने नाबालिग के साथ किया गैंगरेप, फिर जिंदा जलाकर कर दी हत्या

तेजस्वी यादव का तंज- नीतीश कुमार से नहीं संभल रहा बिहार, जबरदस्ती बने सीएम