नालंदा: रहुई थाना इलाके के देकपुरा गांव में बुधवार की रात एक बुजुर्ग की पीट पीटकर हत्या कर दी गई. हत्या करने की बात जैसे ही गांव में आग की तरह फैली तो अलग अलग तरह को चर्चा होने लगी. सूचना मिलने के बाद रहुई थाना पुलिस गांव पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई. मर्डर का आरोप बुजुर्ग के बेटे पर लगा है. इधर, बेटे ने खुद को बेगुनाह बताते हुए अपनी पत्नी की प्रेम लीला और उसके कारण विवाद की कहानी सुनाई है.
आरोपी बेटे ने सुनाई ये कहानी
रहुई थानाध्यक्ष से पूछने पर उन्होंने कहा कि हत्या करने का आरोप बड़े बेटे पर ही लगाया जा रहा है. जांच के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. इधर, पिता के शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए बेटा भी साथ में आया. वहां उसने चौंकाने वाले खुलासे किए. बेटा खुद को बेगुनाह बता रहा. कहा कि गांव के कुछ लोगों ने यह अफवाह उड़ा दिया ताकि हत्यारा बच सके. बेटा ने कहा कि यह हकीकत नहीं है. बीती रात गांव के ही लोगों से विवाद हुआ था. उन ही लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है.
पत्नी गांव के युवक के साथ भागी थी
मृतक बुजुर्ग का बेटा जितेंद्र सिंह ने बताया कि चार महीने पहले हमारी पत्नी गांव के ही विजय सिंह के पुत्र के साथ फरार हो गई जिसके साथ भागी वह भी इसी गांव का रहने वाला है. पत्नी भागी तो चार बच्चों को छोड़कर चली गई थी. इसी को लेकर चार महीने से लगातार उस व्यक्ति के परिवार वालों से विवाद चलता आ रहा था. उन्होंने पहले भी बुजुर्ग पिता के साथ भी कई बार मारपीट जैसी घटनाओं को अंजाम दिया था.
बेटा खुद को बता रहे बेगुनाह
पिता बार बार विरोध करते रहते थे. कहा कि हम सिर्फ अपनी पत्नी से कारण पूछने की कोशिश करने युवक के घर पर जाते थे. इसी को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा था. पत्नी की वजह से मैं काफी डिप्रेशन में था. बीती रात भी पत्नी की बात को लेकर पिता से गाली गलौज हुआ था. उसी वक्त उन लोगों ने कहा था कि जान से मार देंगे. वही हुआ और मौका मिलने पर घर में घुसकर तीन चार की संख्या में आए लोगों ने पिता को पीट-पीटकर मार दिया. मुझपर हत्या का गलत आरोप लगाकर अफवाह फैला दिया गया. यदि पुलिस सही से जांच करेगी तो हकीकत सामने आएगी.
पुलिस कर रही मामले की जांच
रहुई थाना प्रभारी नंदन कुमार ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस गांव पहुंची. आसपास के लोगों से पूछताछ की. पूछताछ में कुछ लोगों ने बताया कि बेटे ने ही बुजुर्ग पिता की हत्या कर दी है. मामला जो भी हो जांच के बाद स्पष्ट हो पाएगा जिस बेटे पर हत्या का आरोप लगाया जा रहा है उसकी पत्नी गांव के ही युवक के साथ भागी है. इस मामले पर भी जांच चल रही है. जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा.