Bihar Crime:  बिहार के गोपालगंज जिले में बीते दिनों हुए इंजीनियरिंग छात्र तबरेज आलम की हत्या मामले का पुलिस ने 16 दिनों बाद सोमवार को खुलासा किया. छात्र की हत्या के मामले में उसकी प्रेमिका के पिता और मौसा को गिरफ्तार किया गया है. हत्या में प्रयुक्त चाकू, खून से रंगे कपड़े, मृतक का मोबाइल और पर्स को गिरफ्तार आरोपियों के घर से बरामद किया गया है. बेटी के प्रेम संबंधों से खफा होकर प्रेमी की हत्या करने की बात आरोपियों ने कबूल की है. एसपी आनंद कुमार ने पीसी कर उक्त जानकारी दी है. 


हत्यारों का रहा है आपराधिक इतिहास


एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी प्रेमिका के पिता मांझागढ़ थाना क्षेत्र के पिपरा गांव निवासी उमर अली और उसके मौसा थावे थाना क्षेत्र के इंदरवा निवासी अनवार मियां के पुत्र शमी आलम बताये गए हैं. इन दोनों पर पहले से कई अपराधिक मामले दर्ज हैं. गिरफ्तार दोनों अपराधियों ने मांझागढ़ थाना क्षेत्र के तेलियाबांध गांव निवासी नजीबुल्लाह के पुत्र तबरेज आलम की चाकू से गला रेतकर हत्या की जाने की बात स्वीकार की है. 


UP Election 2022: 'BJP को यूपी में सरकार बनाने के लिए मायावती की नहीं पड़ेगी जरूरत' मंत्री नितिन नवीन ने किया दावा


हत्या कर नहर के किनारे फेंका था शव 


हत्या की वजह लड़की के साथ छात्र का प्रेम संबंध है. मृतक तबरेज आलम भोपाल में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करता था. वहीं, वो पिपरा गांव निवासी उमर अली की बेटी से बेइम्तिहान प्यार करता था. वो प्रेमिका के बुलाने पर 19 फरवरी की रात उसके घर उससे मिलने गया था, जहां उसके पिता ने दोनों को देख लिया और फिर अपने साढ़ू शमी आलम के साथ मिलकर तबरेज की बेरहमी से पिटाई.


मारपीट के बाद चाकू से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी और शव को मुजौना नहर के पास फेंक दिया. पुलिस ने 20 फरवरी की सुबह शव को उक्त स्थल से कब्जे लिया था और मामले की तफ्तीश शुरू की थी. 


यह भी पढ़ें -


बिहारः प्यार का अंजाम! मनपसंद लड़के से शादी करना चाहती थी युवती, पिता ने ऐसा काम किया कि सब सोचने पर मजूबर हो गए


Muzaffarpur Murder: बिहार के मुजफ्फरपुर में दुकानदार की गला रेत कर हत्या, भीड़ ने हत्यारे को भी पीट-पीटकर मार डाला