बिहार: मामूली विवाद में पिता ने बेटे की चाकू मारकर की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार
मृतक की पत्नी ने बताया कि दोनों पिता-बेटे के बीच मामूली बात को लेकर विवाद हुआ. इस बात से नाराज पिता ने जान मारने की नियत से बेटे के पेट में चाकू घोंप दिया, जिससे वो बुरी तरह से घायल हो गया. वहीं, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
![बिहार: मामूली विवाद में पिता ने बेटे की चाकू मारकर की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार Bihar: Father killed son by stabbing him in minor dispute in supaul, police arrested ann बिहार: मामूली विवाद में पिता ने बेटे की चाकू मारकर की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/24/9197838b5783f3e0e40a17eb26f8d8fb_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सुपौल: बिहार के सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के मलहनमा वार्ड-नम्बर 13 में शुक्रवार की देर रात पिता ने अपने बेटे की मामूली विवाद में हत्या कर दी. घटना की सूचना पाकर त्रिवेणीगंज थाना की पुलिस मौके पर पहुंची आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया. घटना के संबंध में मौके पर पहुंचे त्रिवेणीगंज थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह ने बताया कि 30 साल के मुकेश कुमार शर्मा को उसके 58 साल के पिता ने मामूली विवाद में चाकू घोंप कर घायल कर दिया.
इलाज के दौरान हुई मौत
स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर रूप से घायल मुकेश को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना के संबंध में थाने को दिए गए आवेदन में मृतक की पत्नी ने पति की हत्या का आरोप अपने ससुर पर लगाते हुए बताया कि देर रात करीब साढ़े दस बजे मुकेश मलहनमा स्थित अपने दुकान पर से घर आया और आरोपी को कहा कि दुकान पर जाकर सो जाए, वहां काफी सामान रखा हुआ है.
बेटे के पेट में घोंप दी चाकू
मृतक की पत्नी की मानें तो इसी बात पर आरोपी मृतक से झगड़ने और गाली गलौज करने लगा. ऐसे में मृतक अपने छोटे भाई की खोज करते हुए घर के अंदर चला गया. लेकिन भाई के नहीं मिलने पर वो फिर दरवाजे की ओर आया. तभी अचानक आरोपी ने जान मारने की नियत से मृतक के पेट में चाकू घोंप दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.
घटना के संबंध में मृतक की पत्नी रेणु देवी की ओर से प्राप्त आवेदन के आधार पर त्रिवेणीगंज पुलिस ने कांड संख्या 116/2021 दर्ज कर मौके से गिरफ्तार पिता को जेल भेजने की तैयारी शुरू कर दी है. आगे की जो कार्रवाई होगी वो भी की जाएगी.
यह भी पढ़ें -
बिहार: बेटी की शादी से पहले मां की हुई मौत, दुल्हन की विदाई के बाद मृतका का किया गया अंतिम संस्कार
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)