Hindustani Awam Morcha: राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के अहम घटक दल और बिहार में सत्तारूढ़ हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा अगले साल 23 फरवरी को राजधानी के ऐतिहासिक गांधी मैदान में एक रैली करेगी. इस बात की जानकारी पार्टी के अध्यक्ष और बिहार सरकार के मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन ने शनिवार (20 जुलाई) को राजधानी के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित पार्टी के अभिनंदन समारोह में दी. संतोष कुमार सुमन ने यह भी बताया कि पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक कश्मीर में होगी. वहां हमलोग यह देखेंगे की धारा 370 हटाने के बाद से कश्मीर कितना बदला है. कश्मीर में भी हम लोग अपनी पार्टी के झंडे को और बुलंद करेंगे.


अभिनंदन समारोह में बढ़ाया कार्यकर्ताओं का जोश


डॉ संतोष कुमार सुमन ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के लिए ऐतिहासिक दिन है. आज का अभिनंदन समारोह अपने आप में इतिहास समेटे हुए हैं. श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में यह भी एक ऐतिहासिक हॉल है. जनसमूह में कितने कार्यकर्ताओं को विधायक बनना है? सब एक दूसरे के लिए काम कीजिए। हो सकता है कि 2025 में आप लोगों को मौका नहीं मिले लेकिन आने वाले 2029, 2030 में आपको मौका मिलेगा. इसी कमिटमेंट के साथ हम सभी को काम करना है.


उन्होंने आज का दिन हमारे लिए काफी गर्व का दिन है कि पार्टी के नेता मंत्री हमारे बीच बैठे हैं. हम लोग एनडीए के साथी हैं. मैं इस मंच के माध्यम से प्रधानमंत्री को धन्यवाद देता हूं, जो प्यार उन्होंने हम लोगों को दिया. जीतन राम मांझी को एक प्रतिनिधित्व दिया. संतोष सुमन ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को कहना चाहता हूं कि एनडीए को मजबूत करने और इसे आगे ले जाने के लिए हम सभी को लग जाना है. 2025 में हम सभी को बिहार में एनडीए को दो तिहाई बहुमत से सत्ता पर काबिज होना है.


उन्होंने कहा कि आज हम लोग अभिनंदन समारोह में शपथ लेकर के यहां से प्रण लेकर के जाएंगे. सभी को वादा करना होगा कि हम बैठेंगे नहीं हम सभी को लड़ना है. अपनी मंजिल तक पहुंचना है. जब उस मंजिल तक पहुंच जाएंगे फिर नंबर का कोई मतलब नहीं रहता है. इस चक्कर में नहीं रहना है कि 40 होगा या 80 होगा या 10 होगा. मंजिल पा लेंगे तो 100 भी पार कर सकते हैं, इसलिए मंजिल पर पहुंचना सबसे ज्यादा जरूरी है. मंजिल पर पहुंचने के बाद पूरी दुनिया दिखाई देती है. जब आप किसी शिखर पर जाते हैं तो पूरी दुनिया 360 डिग्री पर दिखाई देती है.


पार्टी करेगी गांधी मौदान में बड़ी रैली


संतोष सुमन ने कहा कि 23 फरवरी 2025 के दिन हम लोग एक बड़ी रैली गांधी मैदान में करेंगे और इतिहास लिखेंगे, क्योंकि जब गरीब अपने घर से निकलता है तो इतिहास बनाता है. गरीब भी सरकार बदल और बना सकता है. गांधी मैदान में अपनी ताकत भी दिखा सकता है कि उसमें कितनी क्षमता है. अगले 4 अगस्त को रांची में पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी. इसमें राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सभी सदस्य हिस्सा लेंगे. इस आयोजन में उत्तर प्रदेश तेलंगाना आंध्र प्रदेश से भी साथी आए हैं.  


डॉ संतोष कुमार सुमन ने कहा कि हम लोग राष्ट्रीय परिषद की बैठक कश्मीर में करेंगे वहां जाकर के देखेंगे कि धारा 370 हटाने के बाद कश्मीर कैसे दिख रहा है? सारे कार्यकर्ता कश्मीर में भी अपने परचम को लहराएंगे. थकना नहीं है. सोना नहीं है मंजिल को पाना है. इस अवसर पर बिहार प्रदेश के अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार, ज्योति मांझी और अन्य नेता और बड़ी संख्या में और बड़ी संख्या में पार्टी के पूरे राज्य से आए कार्यकर्ता भी उपस्थित थे.


ये भी पढ़ेंः Bihar Weather: बहुत जल्द मिलेगी उमस भरी गर्मी से राहत, आज 5 जिलों में वर्षा के संकेत, जानें आपके शहर का कैसा रहेगा मौसम?