बिहार: थाना परिसर में ही गले में फंदा लगाकर महिला कांस्टेबल ने की आत्महत्या, पुलिस विभाग में मचा हड़कंप
मृतका पश्चिम बंगाल के मालदा की रहने वाली है. उनके परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
![बिहार: थाना परिसर में ही गले में फंदा लगाकर महिला कांस्टेबल ने की आत्महत्या, पुलिस विभाग में मचा हड़कंप Bihar: Female constable commits suicide by hanging herself in the neck of police station premises बिहार: थाना परिसर में ही गले में फंदा लगाकर महिला कांस्टेबल ने की आत्महत्या, पुलिस विभाग में मचा हड़कंप](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/19190231/Hang.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अरवल: बिहार के अरवल जिले के किंजर थाना में तैनात एक महिला सिपाही (कांस्टेबल) ने थाना परिसर में ही अपने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है.
पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि "साल 2018 बैच की महिला सिपाही मोनिका कुमारी (23) को प्रशिक्षण के बाद अरवल में तैनात किया गया था. बैरक में बने अपने कमरे में मोनिका रहती थी. इसी कमरे में उन्होंने अपने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली."
मृतका पश्चिम बंगाल के मालदा की रहने वाली है
किंजर के थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि मृतका पश्चिम बंगाल के मालदा की रहने वाली है. उनके परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है. आत्महत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है. हालांकि सूत्रों का कहना है मोनिका कुछ दिनों से किसी बात को लेकर परेशान थी.
इधर, महिला सिपाही के आत्महत्या की खबर मिलने के बाद जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी थाना पहुंचे. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
यह भी पढ़ें-
CM ममता बनर्जी के 'बिहारियों' वाले बयान पर अश्विनी चौबे ने किया पलटवार, जानें- क्या कहा?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)