बिहार: महिला कांस्टेबल ने थाने में फांसी लगाकर की आत्महत्या, पिछले कुछ दिनों से थी काफी परेशान
महिला सिपाही की खुदकुशी की सूचना के बाद एसपी राजीव रंजन, डीएसपी समेत कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए.
अरवल: बिहार के अरवल जिले के किंजर थाने में पदस्थापित महिला सिपाही मोनिका कुमारी ने मंगलवार को आत्महत्या कर ली. उसने आत्महत्या की इस घटना को थाना परिसर में ही अंजाम दिया. हालांकि, आत्महत्या के कारणों का भी स्पष्ट पता नहीं चल पा रहा है. बताया जाता है कि वर्ष 2018 बैच की सिपाही मोनिका को ट्रेनिंग के बाद अरवल में पदस्थापित किया गया था. पिछले कुछ दिनों से वो काफी परेशान दिख रही थी.
पश्चिम बंगाल के मालदा की रहने वाली थी मृतका
इधर, महिला सिपाही की खुदकुशी की सूचना के बाद एसपी राजीव रंजन, डीएसपी समेत कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए. मिली जानकारी अनुसार मृतका पश्चिम बंगाल के मालदा की निवासी है. घटना के बाद शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेजा दिया. साथ ही उसके परिजनों को भी सूचना दे दी गई है.
अरवल एसपी ने कही ये बात
इधर, घटना के संबंध में अरवल एसपी राजीव रंजन ने कहा कि जब महिला कॉन्स्टेबल सुबह 8 बजे अपने कमरे से बाहर नहीं निकली और बैचमेट के आवाज देने के बाद भी जवाब नहीं मिला, तो दरवाजे तोड़ा गया. दरवाजा खुलने के बाद उसका शव दुपट्टा के फंदे से लटका देखा गया, जिसके बाद शव को फंदे उतार कर पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है.
एसपी राजीव रंजन की मानें तो मोनिका एक प्रतिभावान कॉन्स्टेबल थी और ड्यूटी के बाद भी कंपीटिशन की तैयारी करती रहती थी. आत्महत्या के पीछे के कारणों की पड़ताल की जा रही है. लेकिन प्रथमदृष्टया उसकी शादी को लेकर देहज से जुड़ा मामला सामने आ रहा है. मामले की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें -
CM नीतीश ने चिराग को दिया बड़ा झटका, LJP के इकलौते विधायक ने थामा जेडीयू का दामन बिहार: नैवेद्यम को FSSAI ने दिया भोग सर्टिफिकेट, जानें- महावीर मंदिर में मिलने वाले प्रसाद की खासियत