हाजीपुर: बिहार के हाजीपुर में बुधवार को शहर के बीचों बीच स्थित मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स में अचानक आग लग गयी. आग ने देखते ही देखते पूरी बिल्डिंग को अपनी चपेट में ले लिया. मार्केट के साथ ही कई रिहायसी मकान भी आग की लपटों में घिरे दिखे. आग की भयानक लपटों के बीच कई लोग फंस गए, जिसमें एक ही परिवार के दो लोगों की झुलस कर मौत हो गई.
फायर ब्रिगेड की टीम ने लोगों को किया रेस्क्यू
मृतक रिश्ते में मां-बेटे हैं. वहीं, अगलगी की इस घटना में छह लोग घायल हो गए, जिन्हें मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने रेस्क्यू किया. बता दें कि हाजीपुर नगर क्षेत्र के सिनेमा रोड स्थित मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स में बुधवार को अचानक आग लग जाने से शहर में अफरा-तफरी मच गई. लोगों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस अधिकारी और फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने के साथ ही लोगों को रेस्क्यू करने में जुट गई.
मदद के लिए पहुंची एसडीआरएफ की टीम
हालांकि, आग को बेकाबू होता देख मौके पर एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया. वहीं, आस पास के जिलों से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलाई गईं, जिसके बाद करीब 6 घंटे कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग बुझाने के बाद अगलगी की घटना में मारे गए मां-बेटे को पोस्टमार्टम और घायलों को इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया गया.
इधर, हादसे में लाखों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. ऐसे में मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने हादसे को लेकर मुआवजा की बात कही है.
यह भी पढ़ें -
कोरोना महामारी पर भारी पड़ी आस्था, शोभायात्रा में शामिल हुए सैकड़ों लोग, गाइडलाइंस की उड़ाई धज्जियां
सनकी शख्स होमगार्ड जवान से राइफल छीनकर हुआ फरार, गिरफ्तार करने गई पुलिस पर की फायरिंग