Watch: गया में शादी समारोह में जमकर हुई हर्ष फायरिंग, किसी ने पिस्टल तो किसी ने राइफल तानी, चलाई ठांय-ठांय गोलियां
Gaya News: वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा. शादी नौ फरवरी की बताई जा रही. पुलिस ने एक गोली चलाने वाले की पहचान की है. दूसरे को भी ढूंढ रही है.
![Watch: गया में शादी समारोह में जमकर हुई हर्ष फायरिंग, किसी ने पिस्टल तो किसी ने राइफल तानी, चलाई ठांय-ठांय गोलियां Bihar: Fierce firing took place at the wedding ceremony in Gaya Somebody Fired a Pistol and Other Fired a Rifle ann Watch: गया में शादी समारोह में जमकर हुई हर्ष फायरिंग, किसी ने पिस्टल तो किसी ने राइफल तानी, चलाई ठांय-ठांय गोलियां](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/12/3639da14cd3011f0675fcc395cdf5dea1676204456668576_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
गया: बिहार के गया में एक शादी समारोह में हर्ष फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है. वीडियो में स्पष्ट दिखाई दे रहा कि बारात के दरवाजे पर आते ही समधी मिलन किया गया. समधी मिलन के साथ ही हवा में ठांय-ठांय गोलियां भी चलने लग गईं. इस दौरान एक व्यक्ति राइफल निकालकर फायरिंग कर रहा है तो दूसरा व्यक्ति पिस्टल से हवा में गोलियां दाग रहा है. यह मामला नौ फरवरी की रात का बताया जा रहा जिसका वीडियो अब वायरल हुआ है. पुलिस के संज्ञान में आते ही मामले को दर्ज कर लिया गया है.
हरकत में आई पुलिस
बताया जा रहा कि ये वीडियो गया के रामपुर अंतर्गत गेवाल बिगहा का है. नौ फरवरी की रात बारात का स्वागत किया गया. जैसे ही बारात दरवाजे के पास पहुंची कि एक व्यक्ति राइफल निकाल कर गोली लोड करते हुए हवा में दनादन फायरिंग करने लगा. इसके बाद दूसरे व्यक्ति ने भी पिस्टल निकाली और ताबड़तोड़ हवा में फायरिंग की. बारातियों का यह रवैया देखकर आसपास के लोग थोड़े सहम गए, लेकिन थोड़ी ही देर में सब कुछ भूल कर लोग डांस में मग्न हो गए. सोशल मीडिया पर वीडियो की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई है और मामले की छानबीन कर रही है.
बैंड बाजा और दनादन फायरिंग! वीडियो गया का है. शादी समारोह में कुछ लोगों ने जमकर हवाई फायरिंग की है. वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने मामला दर्ज किया है. वीडियो में देख सकते कैसे बैंड बाजे के बीच हवा में ठांय-ठांय गोलियों चलाई जा रही.वीडियो- गया से अजीत. Edited By-@Sinhamegha8 pic.twitter.com/FiGnQiC9Yc
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) February 12, 2023
एक की हुई पहचान
एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि शादी समारोह में हथियार लगाने का वीडियो सोशल मीडिया से प्राप्त हुआ है. इस मामले को तुरंत ही संज्ञान में लिया गया है. वहीं इसकी पुष्टि और सत्यापन कर उचित कारवाई करने का निर्देश दिया गया है. निर्देश के बाद रामपुर थाना के द्वारा इस संबंध में मामला दर्ज हुआ है. दोषियों के विरुद्ध जल्द से जल्द करवाई की बात कही गई है. कहा गया कि एक की पहचान कर ली गई है और दूसरे की पहचान की जा रही है.
यह भी पढ़ें- Purnia News: पूर्णिया में 5 साल की बच्ची से रेप के बाद हत्या, झाड़ियों में दफनाया था शव, दो लोग गिरफ्तार
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)