Fight Over Passing Vehicle At Toll Plaza: गोपालगंज-सीवान एनएच-531 पर वृंदावन गांव के पास बने टोल प्लाजा पर शुक्रवार की रात में वाहन का टोल वसूलने के विवाद में झड़प हो गई. झड़प के बीच आरजेडी नेता रंजीत यादव समेत उनके गुर्गें मौके पर पहुंचे और संवेदक समेत कर्मियों के साथ मारपीट की. घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसकी जांच करने के बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है.


टोल प्लाजा के पास मची अफरा-तफरी


पुलिस ने इस मामले में संवेदक दीपक कुमार सिंह के बयान पर पूर्व प्रखंड प्रमुख के बेटे और आरजेडी नेता रंजीत यादव समेत 20 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है. वहीं, घटना के दौरान काफी देर तक टोल प्लाजा के पास अफरा-तफरी मची रही. हथुआ थाना क्षेत्र के सोहागपुर गांव निवासी दीपक कुमार सिंह एनएच-531 पर बने टोल प्लाजा पर संवेदक के रूप में कार्यरत हैं. शुक्रवार की देर शाम वे अपने टोल प्लाजा पर बैठे हुए थे. इसी दौरान टोल प्लाजा पर एक व्यक्ति पिकअप लेकर आया. जिससे टोल टैक्स की मांग की गई. जिस पर चालक ने पिकअप वाहन को गोपालगंज डीएसपी का बताया.


वहीं जांच में किसी दूसरे व्यक्ति का नाम आने पर उसने बताया कि यह गाड़ी आरजेडी नेता रंजीत यादव की है. अभी बात चल ही रही थी. इसी दौरान दो और चार पहिया वाहन से अपने साथियों के साथ पहुंचे आरजेडी नेता ने संवेदक की थप्पड़ जड़ते हुए उसकी पिटाई कर दी. संवेदक ने आरोप लगाया है कि आरोपितों ने धमकी दी कि थावे में सरकार किसी की भी हो चलती हमारी चलेगी. मेरे नाम से गुजरने वाले किसी भी वाहन का टोल टैक्स नहीं लगेगा. यदि किसी ने टोल टैक्स मांगा तो उसका हाथ-पैर तोड़कर उसे घर भेज दिया जाएगा.


पूरी घटना सीसीटीवी में कैद


पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. मामले में पीड़ित संवेदक दीपक कुमार सिंह के आवेदन पर थावे प्रखंड के पूर्व प्रखंड प्रमुख के बेटे सह आरजेडी नेता रंजीत यादव, राजू यादव और 20 अज्ञात के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी कराई गई है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि आरोपित नेता रंजीत यादव ने एक माह में कई वाहन का बिना टोल टैक्स जमा किए ही वाहन पार कराया है.


ये भी पढ़ेंः Bihar News: बेगूसराय में जनता दरबार के दौरान युवक ने किया गिरिराज सिंह पर हमला, पुलिस ने लिया ये एक्शन