मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर के सरैया थाना क्षेत्र के चौबे अम्बारा गांव में राजेश महतो ने अपनी पत्नी के साथ फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. मिली जानकारी अनुसार पति-पत्नी बैंक और सहायता समूहों के कर्ज तले दबे थे. किश्त देने में असमर्थ होने की वजह से उन्होंने आत्महत्या कर ली. स्थानीय लोगों की मानें तो दंपति ने एक निजी बैंक और दो सहायता समूहों से कर्ज लिया था.
स्थानीय लोगों ने बताया की मृतक राजेश महतो किराए की ऑटो चलाता था, जिससे उसकी जीविका चलती थी. पति और पत्नी द्वारा निजी बैंक और स्वयं सहायता समूहों द्वारा लोन लिया गया था, लेकिन कोरोना काल और लॉकडाउन की वजह से लोन की रकम बढ़ती गई, जिसे चुकाने में दोनों ही असमर्थ हो रहे थे. ऐसे में बैंकों के दवाब की वजह से दोनों ने कल देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के संबंध में जानकारी देते हुए जिले के एसएसपी जयंत कांत ने बताया कि सरैया में पति और पत्नी ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है. कर्ज के दवाब में आत्महत्या की सूचना मिल रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत मामले में ज्यादा बताया जा सकेगा.
यह भी पढ़ें-
राहुल गांधी का PM मोदी पर वार, बताया-'रावण और झूठा', क्या फिर कांगेस को भारी पड़ेगा राहुल गांधी का बयान?
बिहार चुनाव: बिहार के CM नीतीश कुमार आज करेंगे 4 चुनावी रैलियां, बीजेपी झोंकेगी और ताकत